जयपुर

बाल अधिकार संरक्षण आयोग का निर्देश, स्कूल अविलंब शुरू करे ऑनलाइन क्लास

जयपुर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने स्कूलों में बच्चों में बढ़ते कोविड संक्रमण पर संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने चिंता जताते हुए कहा है कि स्कूलों को अविलंब ऑनलाइन क्लासों को शुरू करना चाहिए।

बेनीवाल ने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के बाद स्कूलों का संचालन फिर से शुरू हुआ था और हाल ही में बच्चों के कोविड संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने जयश्री पेडीवाल स्कूल में बच्चों के संक्रमित होने के मामले पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक, जयपुर को पत्र लिखकर पूरी रिपोर्ट तलब की है।

स्कूलों में बढ़ते कोविड मामलों को पर चिंता जताते हुए बेनीवाल ने स्कूलों में ऑफलाइन क्लासों के साथ ऑनलाइन क्लासें शुरू करने की अनुशंषा की है, ताकि बच्चों में बढ़ते कोविड मामलों पर अंकुश लगाया जा सके। बेनीवाल ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं किया जाए। ऑफलाइन क्लास ले रहे बच्चों के लिए स्कूल में कोविड एप्रोपिएट बिहेवियर की सख्ती से पालना कराई जाए।

मंत्री ने ली हाइलेवल बैठक, अभिभावक संघों ने सौंपे ज्ञापन
उधर नवनियुक्त शिक्षामंत्री बीडी कल्ला ने स्कूलों में बच्चों में बढ़ते कोविड संक्रमण को लेकर विभाग के अधिकारियों के साथ हाईलेवल बैठक की और इस मामले में गंभीर विचार विमर्श किया गया। वहीं बुधवार को ही बड़ी संख्या में अभिभावक संघों ने कल्ला को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में गंभीर रुख अपनाने, स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने और ऑनलाइन क्लासों के संचालन की मांग की।

Related posts

31 अक्टूबर से शुरू होगी विधानसभा

admin

‘डायल फ्यूचर‘ प्रोग्राम की अवधि 10 दिन बढ़ाई गई राजस्थान के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को अब 15 जुलाई तक मिलेगा मार्गदर्शन हेल्पलाइन के जरिए भी जारी रहेगी कॅरियर काउंसलिंग

Clearnews

जैसलमेर (Jaisalmer) में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट तालिबान (Taliban) नाम की टीम के खेलने पर तनाव (Tension), ग्रामीणों की नाराजगी के बाद आयोजकों ने टीम पर लगाया प्रतिबंध (Ban)

admin