जयपुर

बाल अभिरूचि शिविर बच्चों के विकास का सशक्त माध्यम-राजस्व मंत्री

पिंकसिटी प्रेस क्लब में 10 दिवसीय समर कैम्प का शुभारम्भ

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन बाल अभिरूचि शिविर का बुधवार को राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया।

शिविर का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि रामलाल जाट ने कहा कि शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजन से बच्चों के व्यक्तित्व में निखार आता है। पत्रकारों के बच्चों के लिए यह शिविर उपयोगी सिद्ध होगा। जाट ने कहा कि मार्शल आर्ट के जनक भगवान परशुराम हैं, जिन्होनें आदि-अनादि काल से ही मार्शल आर्ट को स्थापित किया। बाल्यकाल में बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार मिलते है, तो बड़े होकर समाज एवं राष्ट्र के लिए मील का पत्थर साबित होते है। बच्चों को शिविर में शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप बड़े होकर समाज एवं देश का नाम ऊंचा करों यही मेरी कामना है।

राजस्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्रामीण बच्चों के लिए ओलंपिक खेल शुरू किए है, जिससे गांवों में छिपी प्रतिभाएं भी निखर कर सामनें आएगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जयपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद ज्ञान चन्द सैनी थे।

प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि एक जून से 10 जून तक प्रेस क्लब परिसर में शिविर होगा। जिसका समापन 12 जून को प्रेस क्लब सभागार में होगा।

प्रेस क्लब महासचिव रघुवीर जांगिड ने बताया कि इस शिविर में बच्चों को राजस्थानी नृत्य, कथक, वेस्टर्न डांस, योगा, क्राफ्ट मार्शल आर्ट, डाईंग पेंटिंग, नाटक अभिनय एवं श्रुतिलेख का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

शिविर संयोजक अनिता शर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद बच्चें शिविर में भाग लेने के लिए लालायित रहते है। इस बार शिविर में निर्भया टीम की ओर से बच्चों एवं महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे है।

कार्यक्रम के अन्त में संयोजक अनिता शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष एल.एल.शर्मा, नीरज मेहरा और पूर्व महासचिव हरीश गुप्ता, क्लब कोषाध्यक्ष राहुल गौतम, उपाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुर्जर, सह-संयोजक विजेन्द्र जायसवाल एवं कार्यकारिणी सदस्य राहुल भारद्वाज, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, दिनेश शर्मा अधिकारी, विकास आर्य, आयेाजन समिति सदस्य सुरेश शर्मा, हरी सिंह चौहान, दिनेश जोशी, शंकर शिखर, प्रदीप शेखावत, प्रेम शर्मा, आशुतोष निगम, ओमप्रकाश गोयल, राजेन्द्र राव, राजेन्द्र शर्मा, राजू चाचा सहित पत्रकारगण एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Related posts

सीआईडी (CID Crime Branch) ने जोधपुर (Jodhpur) में पकड़ी नशीली दवाओं की बड़ी खेप (Big consignment of drugs)

admin

राजस्थान में 12 से 14 साल के बच्चों को बुधवार से लगेगी कोविड वैक्सीन

admin

सीएम गहलोत का बड़ा बयान- ‘3 तारीख को जो भी परिणाम आएं उसे हम स्वीकार करेंगे, लेकिन…’

Clearnews