जयपुर

भरतपुर में जिला परिवहन अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी और उनका दलाल 37 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर दौसा इकाई ने शुक्रवार को भरतपुर में कार्रवाई करते हुए कार्यालय प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, भरतपुर के जिला परिवहन अधिकारी दिलीप तिवारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार शर्मा और उनके दलाल कपिल शर्मा को परिवादी से 37 हजार 200 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि दौसा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसकी फर्म द्वारा कराए जा रहे नए वाहनों के रजिस्ट्रेशन कार्य के एवज में दिलीप तिवारी, अनिल कुमार शर्मा द्वारा दलाल कपिल शर्मा के माध्यम से 37 हजार 200 रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

शिकायत पर एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस डॉ. विष्णुकांत के सुपरवीजन में दौसा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार शर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कराया गया। शुक्रवार को पुलिस निरीक्षक नवल किशोर और उनकी टीम ने ट्रेप आयोजित करते हुए दलाल कपिल शर्मा को 37 हजार 200 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बाद में इस प्रकरण में दिलीप तिवारी व अनिल कुमार शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपियों के निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

Related posts

ईकोलॉजिकल जोन (ecological zone) में जेडीए (JDA) की 2 बीघा जमीन से हटाया अतिक्रमण, 2 फैक्ट्रियों के निर्माण (construction)को किया ध्वस्त

admin

राजस्थान की कला, शिल्प, संस्कृति (Art, craft, culture of Rajasthan) पर आधारित डाक विभाग के आवरण जारी, राज्यपाल (Governor) मिश्र ने जारी किए आठ विशेष डाक आवरण (special postal covers)

admin

दो दिन की दीपावली के बाद आज करें गोवर्धन पूजा, ये हैं पूजन के मुहूर्त..

Clearnews