जयपुर

भरतपुर में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और दलाल 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

दोनों को भगाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकद्दमा

जयपुर। एसीबी ने शुक्रवार को भरतपुर में एंटी करप्शन डे के दिन भरतपुर जिले के पहाड़ी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी मोहन सिंह को उसके दलाल कुलदीप उर्फ कुल्ली के जरिए परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के ट्रेप के दौरान कुछ लोगों ने पकड़े गए चिकित्सक और दलाल को भगाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय पुलिस ने इन लोगों को भी पकड़ लिया, क्योंकि ट्रेप से पूर्व एसीबी ने स्थानीय पुलिस को भी इसकी जानकारी दी थी।

एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि भरतपुर इकाई को परिवादी की ओर से शिकायत दी गई थी कि उसके भाई की चोटों के का मेडिकल मुआयना करने और चोटों को गंभीर प्रकृति का दर्शाने के लिए एक्स-रे एडवाइज करने के एवज में मोहन सिंह द्वारा कुलदीप सिंह के माध्यम से 30 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराने के बाद शुक्रवार को ट्रेप की कार्रवाई आयोजित की। इस दौरान वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी मोहन सिंह और उसके दलाल कुलदीप सिंह कुल्ली को परिवादी से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कुछ लोगों ने मोहन सिंह और कुलदीप को भगाने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय पुलिस ने इन लोगों को काबू में कर लिया। जानकारी के अनुसार एसीबी को ट्रेप के दौरान विरोध की आशंका थी, इसके चलते एसीबी ने ट्रेप से पूर्व स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया था और स्थानीय पुलिस ने अरोपियों को भगाने की कोशिश करने वालों को दबोच लिया। बाद में एसीबी के अधिकारियों ने इन लोगों के खिलाफ थाने में राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज कराया है।

Related posts

हैल्थ अकाउंट्स को संस्थागत करने वाला पहला राज्य होगा राजस्थान

admin

गहलोत की बजट जादूगरी पर सबने की तारीफ, भाजपा नेता नहीं दे पाये तात्कालिक प्रतिक्रिया

admin

राजस्थानः संस्कृत भाषा के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध- बीडी कल्ला, संस्कृत शिक्षा मंत्री

Clearnews