जयपुर

भाजपा विधायकों पर पुलिस का पहरा, पूनिया बोले मुख्यमंत्री की नैतिक हार हो चुकी है

जयपुर। राजस्थान से राज्यसभा की चार में से तीन सीटें जीतने के लिए हर तरह के हथकंड़े अपनाए जा रहे हैं। अब भाजपा विधायकों की घेरेबंदी का मामला सामने आया है।

मामला जयपुर के अरावली एनक्लेव का है जिसमें विधायकों के 104 परिवार रहते हैं। यहां निगरानी के लिए पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। जिसका यहां रह रहे हैं बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने विरोध किया। उन्होंने सरकार पर विधायकों की जासूसी का आरोप लगाया है।

इसके बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने विधायक मदन दिलावर का पुलिसकर्मियों से बहस करते हुए वीडियो जारी कर ट्वीट किया कि ‘ये देखिए सरकार की तानाशाही और राज्यसभा में आसन्न हार की बौखलाहट, अब सुरक्षा के नाम पर विधायकों की जासूसी और घेराबंदी। प्रलोभन, आवंटन, पुरानी फाइल, उपकार, उपहार और न जाने क्या क्या; चुनाव परिणाम कुछ भी हो लेकिन आपकी नैतिक पराजय हो चुकी मुख्यमंत्री जी।

भाजपा विधायक और प्रदेश महामंत्री मदन दिलावर और सलूंबर विधायक अमृत लाल मीणा ने अपने फ्लैट के बाहर अचानक बढ़ी तैनाती पर हैरानी जताई है। दोनों ने पुलिसकर्मियों से जब इसकी वजह पूछी तो उन्होंने उच्चाधिकारियों के आदेश की बात कही। दोनों ही विधायकों ने इसका विरोध किया और यह भी कहा कि यह तो हमारी निजता का हनन है। सरकार अब हमारी जासूसी भी करा रही है। उनके अनुसार पुलिस प्रशासन और सरकार के इस कदम से वे मानसिक रूप से आहत हो चुके हैं क्योंकि बाहर आने जाने वाले हर शख्स से यह पुलिसकर्मी बात कर जानकारी ले रहे हैं।

Related posts

किसी भी व्यक्ति को दूसरों का जीवन खतरे में डालने का अधिकार नहीं – मुख्यमंत्री गहलोत

admin

नये साल (new year) में यह करें नया काम (new work), होगी सभी इच्छाएं (wishes) पूरी (fulfilled)

admin

3 से 7 अगस्त तक आयोजित होगा नेशनल हैण्डलूम वीक… कार्ययोजना के अनुसार एवं समयबद्ध रूप से तैयारियां करने के निर्देश

Clearnews