यातायात

महाकुंभ के लिए जयपुर से चलेगी विशेष बस सेवा, सिंधी कैंप से प्रयागराज के लिए होगी रवाना

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) ने प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए विशेष बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। यह सेवा 12 जनवरी 2025 से शुरू होगी। जयपुर से चलने वाली बस भरतपुर, आगरा और कानपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी। कुल यात्रा 750 किलोमीटर लंबी होगी। यह बस सेवा दोनों दिशाओं में अलग-अलग समय पर उपलब्ध रहेगी। महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक होगा, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
बस सेवा और किराया
यात्रियों की सुविधा के लिए दो प्रकार की बस सेवाएं उपलब्ध होंगी:
1. ब्लू लाइन एक्सप्रेस बस:
o किराया: ₹965 प्रति यात्री।
o जयपुर से सुबह 5:00 बजे रवाना होकर रात 8:00 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
o वापसी: सुबह 9:00 बजे प्रयागराज से निकलकर रात 12:00 बजे जयपुर पहुंचेगी।
2. नॉन एसी स्लीपर बस:
o किराया: ₹1085 प्रति यात्री।
o जयपुर से शाम 3:30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6:30 बजे प्रयागराज पहुंचेगी।
o वापसी: शाम 6:00 बजे प्रयागराज से निकलकर अगले दिन सुबह 9:00 बजे जयपुर पहुंचेगी।
टिकट बुकिंग और संपर्क जानकारी
यात्री RSRTC की आधिकारिक वेबसाइट rsrtconline.rajasthan.gov.in पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।
जानकारी और शिकायतों के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें:
• 9549456746
• 0141-2373044
टोल फ्री नंबर: 1800-2000-103
यह विशेष बस सेवा श्रद्धालुओं को महाकुंभ में पहुंचाने और उनकी सुविधा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। जयपुर से प्रयागराज के बीच आरामदायक और समयबद्ध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

Related posts

11 वर्षों के बाद जयपुर एयरपोर्ट का टर्मिनल-1 यात्रियों के लिए पुनः शुरू, उद्घाटन करते हुए सीएम भजन लाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में विमानन क्षेत्र को कर रही सुदृढ़

Clearnews

राजस्थान की 50 सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का गजट नोटिफिकेशन जारी करे केंद्र सरकार: सीएम गहलोत

Clearnews

जयपुर में झोटवाड़ा पुलिया पर ट्रैफिक जाम से आधी राहत, एलिवेटेड रोड का एक हिस्सा खोला गया

Clearnews