जयपुर

महात्मा गांधी की जयंती पर होगा प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 का शुभारंभ

जयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को अपने राजकीय निवास स्थान पर आयोजित राजकीय समारोह में प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021का शुभारंभ सुबह 11 बजे करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा महात्मा गांधी की चित्र पर पुष्पांजली अर्पित करने से होगा।

इसके बाद प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के संबंध में मुख्य बिन्दुओं पर लघु प्रस्तुतीकरण, अभियान की मार्गदर्शिका का विमोचन एवं लाभार्थियों को पेंशन, पट्टा वितरण, अभियान के लोगो व स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण, इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरण तथा भवन विनियम कम्पेडियम का विमोचन, गांधी दर्शन पर बनाई गयी लघु फिल्म का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा।

इस दौरान गहलोत गांधी दर्शन म्यूजियम, अनुमानित राशि रुपए 11 करोड़ के स्ट्रक्चर कार्य का शिलान्यास, महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशन साइंसेज, कनक भवन का लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम में शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा, राजस्व मंत्री हरीश चैधरी, कला एवं साहित्य मंत्री बी.डी. कल्ला, नगरीय विकास स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल अपना उद्बोधन देंगें। मुख्यमंत्री द्वारा पट्टा वितरण के राज्य स्तरीय समारोह के सीधा प्रसारण के लिए प्रदेश की सभी नगरीय निकायों के कार्यालयों एवं शिविर स्थलों पर एल.ई.डी. पर जनप्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों को दिखाए जाने की व्यवस्था की गई है।

Related posts

मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) लिखेंगे प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) को पत्र, बूस्टर डोज (Booster Dose) की आवश्यकता के संबंध में केन्द्र (Center) जल्द निर्णय (decision) ले

admin

जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन (show of strength) की तैयारियों के बीच राजे के सिपहसालार (Raje’s warlord) परनामी (Parnami) की अमित शाह से मुलाकात, राजस्थान भाजपा में सियासी चर्चाएं (political discussions) गरम गरम

admin

स्पेशल हैंडलूम एक्सपो 19 फरवरी से, थीम पवेलियन होगा विशेष, देश के विभिन्न राज्यों के बुनकर होंगें शामिल

admin