राजनीति

महाराष्ट्र: सत्ता-साझेदारी के बीच एकनाथ शिंदे का ‘बड़ा फैसला’ जल्द, आज सीएम का नाम हो सकता है घोषित

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद बैठक को “अच्छी और सकारात्मक” बताया। उन्होंने कहा कि एक और बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर फैसला लिया जाएगा।
मुख्य बिंदु:
• शिंदे ने कहा, “यह पहली बैठक थी। हमने अमित शाह और जेपी नड्डा से चर्चा की। मुंबई में महायुति की एक और बैठक होगी, जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लिया जाएगा।”
• शिवसेना नेता संजय शिरसाट ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम जल्द ही सामने आना चाहिए।
• शिरसाट ने यह भी स्पष्ट किया कि एकनाथ शिंदे का केंद्र में कैबिनेट पद स्वीकार करने का कोई इरादा नहीं है, क्योंकि उनका ध्यान पूरी तरह से महाराष्ट्र की राजनीति पर केंद्रित है।
• उन्होंने कहा, “कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अगले 24 घंटों में बड़ा फैसला लेंगे।”
इस बीच, महाराष्ट्र में सत्ता-साझेदारी और मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलों का दौर जारी है। सभी की निगाहें महायुति की अगली बैठक पर हैं, जहां मुख्यमंत्री पद पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

Related posts

एग्जिट पोल रिजल्ट के उलट हरियाणा में भाजपा बना रही है अपने दम पर सरकार, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने बाजी मारी

Clearnews

प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने संबंधों पर बोले उमर अब्दुल्ला, ‘इसे दोस्ती समझने की भूल न करें..’

Clearnews

राजभवन में धरना समाप्त, दोबारा भेजा जाएगा सत्र बुलाने के लिए पत्र

admin