नयी दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने भारत में संचालित 21 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की है। जागरण जोश की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में सबसे अधिक 8 फर्जी विश्वविद्यालय पाए गए हैं, इसके बाद उत्तर प्रदेश में 4 और आंध्र प्रदेश, केरल, तथा पश्चिम बंगाल में 2-2 फर्जी विश्वविद्यालय हैं।
यूजीसी ने संबंधित राज्य सरकारों के उच्च शिक्षा विभाग और प्रमुख सचिवों को पत्र लिखकर इन अवैध संस्थानों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया है।
भारत में फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची
दिल्ली
1. ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एंड फिजिकल हेल्थ साइंसेज (AIIPHS) स्टेट गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी, ऑफिस खसरा नंबर 608-609, प्रथम तल, संत कृपाल सिंह पब्लिक ट्रस्ट बिल्डिंग, बीडीओ ऑफिस के पास, अलीपुर, दिल्ली-110036
2. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली
3. यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, दिल्ली
4. वोकेशनल यूनिवर्सिटी, दिल्ली
5. एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी, एडीआर हाउस, 8J, गोपाल टॉवर, 25 राजेंद्र प्लेस, नई दिल्ली-110008
6. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग, नई दिल्ली
7. विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ-एंप्लॉयमेंट, रोजगार सेवासदन, 672, संजय एंक्लेव, जीटीके डिपो के सामने, दिल्ली-110033
8. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय, 351-352, फेज-1, ब्लॉक-A, विजय विहार, रिठाला, रोहिणी, दिल्ली-110085
उत्तर प्रदेश
1. नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), अचलताल, अलीगढ़
2. भारतीय शिक्षा परिषद, भारत भवन, मटियारी चिनहट, फैजाबाद रोड, लखनऊ-227105
3. गांधी हिंदी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद
4. महामाया तकनीकी विश्वविद्यालय, पीओ – महर्षि नगर, जिला गौतम बुद्ध नगर, सेक्टर 110, नोएडा-201304
पश्चिम बंगाल
1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता
2. इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, 8-A, डायमंड हार्बर रोड, बिल्टेक इन, द्वितीय तल, ठाकुरपुकुर, कोलकाता-700063
आंध्र प्रदेश
1. क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, 7वां लेन, काकुमनुवरिथोटो, गुंटूर-522002
2. क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्ड यूनिवर्सिटी, फ्लैट नंबर 301, ग्रेस विला अपार्टमेंट्स, 7/5, श्रीनगर, गुंटूर-522002
3. बाइबल ओपन यूनिवर्सिटी ऑफ इंडिया, एच. नं. 49-35-26, एनजीओ कॉलोनी, विशाखापत्तनम-530016
केरल
1. सेंट जॉन यूनिवर्सिटी, किशनत्तम, केरल
2. इंटरनेशनल इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ प्रॉफेटिक मेडिसिन (IIUPM), कुनामंगलम, कोझिकोड-673571
कर्नाटक
1. बडगणवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकाक, बेलगाम
महाराष्ट्र
1. राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर
पुडुचेरी
1. श्री बोधि अकादमी ऑफ हायर एजुकेशन, नं. 186, थिलासपेट, वज़ुथवूर रोड, पुडुचेरी-605009
फर्जी विश्वविद्यालयों की पूरी सूची यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट ugc.gov.in पर देखी जा सकती है।