जयपुर

यूक्रेन में फंसे राजस्थानियों की सकुशल वापसी के लिए राजस्थान सरकार ने उठाए कई महत्वपूर्ण कदम—रावत

207 प्रवासी राजस्थानी नागरिक व छात्र लौटे सकुशल, छात्रों की बोर्डिग, लॅाजिंग और घर तक पहुंचने तक की व्यवस्था की गई निशुल्क

जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शंकुतला रावत ने कहा कि यूक्रेन में लगभग 1008 प्रवासी राजस्थानी नागरिक व छात्र रहते है जिसमे से 207 सकुशल राजस्थान लौट आये है। राजस्थान सरकार शेष छात्र-छात्राओं व प्रवासियों को राजस्थान लाने के लिए हर स्तर पर गंभीर प्रयास कर रही है।

रावत बुधवार को विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव पर वक्तव्य दे रही थी। उन्होंने सदन को अवगत करवाया कि 24 फरवरी को रूस द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई है। युद्ध के कारण यूक्रेन में रह रहे राजस्थान के नागरिकों एवं छात्रों के जीवन को खतरा उत्पन्न हो गया है। इन सभी को यूक्रेन से लाया जाना अति आवश्यक है। यूक्रेन के खारकीव, कीव व अन्य स्थानों पर राजस्थान के लगभग 1008 नागरिक एवं छात्र फंसे हुए है।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार यूक्रेन में फंसे राजस्थानियों की सुरक्षित वापसी के लिए 22 फरवरी को राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन्हें यूक्रेन में फंसे राजस्थानियों की सुरक्षित वापसी के लिए विदेश मंत्रालय और यूक्रेन में भारत के दूतावास के साथ समन्वय का कार्य दिया गया। साथ ही, मुख्यमंत्री के निर्देश पर अपने खर्चे पर लौट रहे सभी छात्रों के किराए का राजस्थान सरकार द्वारा भुगतान किया जा रहा है और इनके बोर्डिग, लाजिंग और घर तक पहुँचने तक की व्यवस्था भी निशुल्क करवाई जा रही है।

रावत ने राज्य सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को राजस्थान लाने हेतु लिए गए त्वरित निर्णयों से सदन को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने यूक्रेन में फंसे राजस्थानी नागरिकों और छात्रों को वापिस लाने के लिए एक अनुरोध पत्र प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री को दिनांक 28 फरवरी को भेजा गया है। राज्य के मुख्य सचिव व प्रमुख आवासीय आयुक्त भी विदेश मंत्रालय एवं कैबिनेट सचिव से लगातार सम्पर्क में है।

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने बताया कि यूक्रेन से लौटने वाले राजस्थानी नागरिकों और छात्रों की सुविधा के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली, मुंबई एयरपोर्ट और जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। वहीं 23 फरवरी से 2 मार्च तक राजस्थान के कुल 207 नागरिकों, छात्रों को एयरपोर्ट पर रिसीव कर जयपुर, नई दिल्ली और मुंबई में ठहराया गया और वहां से उन्हें उनके संबंधित जिलों में भेजने के लिए वाहनों की व्यवस्था की गई।

रावत ने बताया कि आयुक्त, राजस्थान फाउंडेशन की तरफ से एक ईमेल 24 फरवरी को विदेश मंत्रालय और यूक्रेन में भारत के दूतावास को भेजा गया है जिसमे वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा और वापसी के लिए हर संभव उपाय सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है। इसके अतिरिक्त 1 मार्च को मुख्यमंत्री ने यूक्रेन से पोलेण्ड आये राजस्थानियों से वीसी के माध्यम से भी बात कर हालात की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर स्तर पर प्रवासी छात्रों की सकुशल राजस्थान वापसी के लिए प्रयासरत है।

Related posts

चालक-परिचालक ही ढ़केल रहे रोडवेज को गड्ढे में

admin

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बर्खास्त मंत्रियों को स्पष्ट संदेश, अब नहीं मिलेगी मंत्रीमंडल में जगह

admin

15वीं राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) के षष्ठम सत्र (Sixth session) की एक बार फिर बैठक (once again meeting) 9 सितम्बर को

admin