सांस्कृतिक

राजस्थानः युवा महोत्सव के अंतर्गत ‘मेगा कल्चरल इवनिंग’ कार्यक्रम का आयोजन

जयपुर। राजस्थान यूथ बोर्ड द्वारा जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के चौथे दिन शनिवार शाम को ‘मेगा कल्चरल इवनिंग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ विवेकानंद केंद्र के पूर्णकालिक कार्यकर्ता वैशाली राणा द्वारा किया गया, उन्होंने विवेकानंद जी का गीत और मंत्र उच्चारण करवाया।
कार्यक्रम में भवाई नृत्यांगना नव्या भटनागर ने सिर पर 22 मटके रखकर प्रस्तुति दी, साथ ही इन्होंने परात, कीलें, तलवार और काँच के टुकड़ो पर भी नृत्य कर प्रस्तुति दी। ग्रामीण भवाई नर्तक राजीव वर्मा ने भी आठ गिलास और दो गैस सिलेंडर के साथ नृत्य पेश कर दर्शकों का मनोरंजन किया। अभ्युदय फाउंडेशन के नन्हे मांगणियार ने भी लोक गीतों की प्रस्तुति देकर राजस्थानी संस्कृति की ओर दर्शकों को आकर्षित किया। पार्श्व गायक रविंद्र उपाध्याय ने भी गीत संगीत की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस अवसर पर युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव एवं राजस्थान यूथ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. नीरज के पवन, राज्य क्रीड़ा परिषद् के सचिव राजेन्द्र सिंह, युवा मामले एवं खेल विभाग की उप सचिव अनीता मीणा और राजस्थान यूथ बोर्ड के सदस्य सचिव कैलाश पहाड़िया सहित विशिष्टजन और बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।
रविवार को होगा पुरस्कार वितरण समारोह
पांच दिवसीय युवा महोत्सव का रविवार को समापन होगा। इस अवसर पर आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले युवाओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे। वहीं, शिक्षा, नवाचार, उद्यमिता, कला एवं संस्कृति, पर्यावरण, उच्च शिक्षा, सामाजिक कार्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 युवाओं को यूथ आइकन अवॉर्ड दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री इस अवसर पर युवा साथी केन्द्र का वर्चुअल उद्घाटन भी करेंगे। युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ और राज्य मंत्री कृष्ण कुमार केके विश्नोई समारोह में उपस्थित रहेंगे।

Related posts

राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर जयपुर में उत्सव की शुरुआत, तीन मंदिरों में विशेष प्रार्थना व अन्य कार्यक्रम हुए आयोजित

Clearnews

जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में तीन दिवसीय शरद रंग महोत्सव की हुई शुरुआत

Clearnews

Gyanvapi ASI Survey Live: ज्ञानवापी में ASI सर्वे टीम को मुस्लिम पक्ष का तहखाने की चाबी देने से इनकार, आखिर क्या हो सकती है वजह..

Clearnews