रोजगार

राजस्थानः 20 फरवरी को आयोजित किए जाएंगे सहायक आचार्य- आर्ट हिस्ट्री के साक्षात्कार

जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक आचार्य- आर्ट हिस्ट्री (कॉलेज शिक्षा विभाग), 2023 के पदों के लिए साक्षात्कार दिनांक 20 फरवरी 2025 को आयोजित किये जायेंगे।
आयोग सचिव ने बताया कि साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी स्वयं का नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, नवीनतम स्पष्ट फोटोयुक्त मूल पहचान-पत्र एवं समस्त मूल प्रमाण-पत्र मय फोटो प्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें अन्यथा साक्षात्कार से वंचित कर दिया जायेगा। अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र आयोग की वेबसाईट पर यथासमय अपलोड कर दिये जायेंगे।
न्यूक्लियर मेडिसिन एवं एंडोक्रिनोलॉजी के सहायक आचार्य पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन पुनः आमंत्रित
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सहायक आचार्य- चिकित्सा शिक्षा न्यूक्लियर मेडिसिन और एंडोक्रिनोलॉजी विशिष्टताओं के क्रमशः 01 एवं 03 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन पुनः आमंत्रित किए गए हैं।
आयोग सचिव ने बताया कि विभाग द्वारा पदों की संख्या में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि किए जाने के फलस्वरूप उक्त पदों के लिए दिनांक 12 फरवरी से 21 फरवरी 2025 को रात्रि 12.00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन पत्र पुनः आमंत्रित किए गए है। इसके पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, विभाग से प्राप्त संशोधित वर्गवार वर्गीकरण एवं अन्य सूचना के संबंध में अभ्यर्थी आयोग की वेब साईट पर जारी शुद्धि पत्र का अवलोकन कर सकते हैं।

Related posts

EPFO में यंग प्रोफेशनल्स की भर्ती, 50 हजार से अधिक सैलरी, तुरंत करें आवेदन

Clearnews

NCERT भर्ती 2025: बिना परीक्षा नौकरी, सैलरी 2,18,200 तक; 58 वर्ष के उम्मीदवारों के लिए भी मौका

Clearnews

Rajasthan: विद्युत निगमों में अभियंता संवर्ग की सीधी भर्ती परीक्षा 11 व 12 अप्रैल को, कनिष्ठ अभियंता और कनिष्ठ रसायनज्ञ के कुल 271 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा

Clearnews