पुलिस प्रशासन

राजस्थानः केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान में गृह रक्षा बल का 62वां स्थापना दिवस समारोह हर्षो उल्लास से मनाया, कमांडेंट स्वाति शर्मा रजत और पांच कार्मिकों को कांस्य पदक दिये जाने की घोषणा

जयपुर। बेगस के फतेहपुरा गांव स्थित केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान में गृह रक्षा बल का 62वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को मुख्य अतिथि महानिदेशक एवं महासमादेष्टा राजेश निर्वाण की अध्यक्षता में हर्षो उल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर 31 अधिकारी एवं कार्मिकों एवं मरणोपरांत एक स्वयंसेवक के परिजन को डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि निर्वाण द्वारा झण्डारोहण किया गया और नवनियुक्त आरक्षियों की चार टुकडियों द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। इसके पश्चात निदेशक, केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान, गृह रक्षा बिजेन्द्र सिंह द्वारा भारत सरकार से प्राप्त राष्ट्रपति दौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, गृह सचिव गोविंद मोहन, महानिदेशक अग्निशमन एवं नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक विवेक श्रीवास्तव एवं राज्य सरकार से प्राप्त राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा मंत्री बाबूलाल खराड़ी तथा आनन्द कुमार व अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग राजस्थान द्वारा प्रसारित संदेशों का पठन किया गया।
31 अधिकारी व कार्मिक एवं मरणोपरांत एक स्वयंसेवक का आश्रित डीजीपी डिस्क एवं प्रशस्ति रोल से सम्मानित
इस अवसर पर मुख्य अतिथि निर्वाण द्वारा गत वर्ष गृह मंत्रालय, भारत सरकार से प्राप्त महानिदेशक प्रशस्ति पत्र एवं प्रशस्ति डिस्क तथा उनके कार्यालय द्वारा वर्ष 2023 एवं 2024 में प्रदत्त महानिदेशक प्रशस्ति पत्र एव प्रशस्ति डिस्क से 06 अधिकारियों , 14 कार्मिकों, 11 स्वयं सेवकों तथा मरणोपरांत 01 स्वयं सेवक के आश्रित को प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस पी. राम जी, महानिरीक्षक पुलिस संदीप सिंह चौहान एवं मुख्यालय एवं केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण व गृह रक्षा के नव नियुक्त आरक्षी एवं स्वयं सेवक सम्मिलित हुए हुए।
कमांडेंट स्वाति शर्मा को रजत पदक एवं पांच कार्मिकों को कांस्य पदक एवं प्रशस्ति पत्र की घोषणा
गृह मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा गृह रक्षा के 62वें स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान की एक अधिकारी कमाण्डेन्ट स्वाति शर्मा को महानिदेशक, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा “रजत पदक एवं प्रशस्ति पत्र” व कार्मिक कम्पनी कमाण्डर चन्द्रशेखर शर्मा, प्लाटून कमाण्डर सत्यनारायण सिंह, सीनियर असिस्टेंट मुकेश कुमार कुमावत व स्वयंसेवक विजेन्द्र शर्मा एवं नागेन्द्र मोहन शर्मा को कांस्य पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी। यह पदक अगले वर्ष गृह रक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदान किये जायेंगे।

Related posts

डीजीपी की मौजूदगी में राजस्थान पुलिस के बैंड ने मोहा गुलाबी नगरी के वाशिन्दों का दिल

Clearnews

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर राज्य में होंगे औपचारिक कार्यक्रम

Clearnews

अपराधों को लेकर राजस्थान सरकार सख्त, मुख्यमंत्री बोले कि अपराधी या तो अपराध छोड़ दें या प्रदेश..!

Clearnews