जयपुर

राजस्थान आवासन मंडल की प्रताप नगर में बड़ी कार्रवाई, एनआरआई कॉलोनी से काश्तकारों के कब्जे हटाए

मौके पर काश्तकारों को दिए पट्टे, 3 दशक पुरानी समस्या का हुआ समाधान

जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतापनगर की एनआरआई कॉलोनी में काश्तकारों के 30 से भी अधिक वर्षों पुराने कब्जे हटवाकर उन्हें मौके पर पट्टे देकर दशकों पुरानी समस्या का निस्तारण किया गया। खाली कराई लगभग 4 हजार वर्ग मीटर भूमि का बाजार मूल्य करीब 27 करोड़ रुपए है।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा बुधवार को सुबह ही मंडल के अधिकारियों के दल और पुलिस जाप्ते के साथ एनआरआई कॉलोनी पहुंचे। अधिकारियों ने 10 खातेदारों को 6 पट्टे वितरित किये। उसके बाद वर्षों पुराने कब्जे को ध्वस्त किया गया। गौरतलब है कि पवन अरोड़ा से पूर्व भी कई मंडल आयुक्तों ने संबंधित भूमि से काश्तकारों के कब्जे हटाने की अनेक बार कार्यवाही की लेकिन मंडल कभी भी कब्जा हटाने में कामयाब नहीं हो सका।

कॉलोनी से अतिक्रमण हटने के बाद स्थानीय निवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि काश्तकारों के कब्जे हटने से कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो सकेगी और कॉलोनी का सौंदयकरण भी हो सकेगा। इससे पूर्व कॉलोनी में ही 5 करोड़ रुपए कीमत की करीब 1 हजार वर्ग मीटर भूमि पर से भी अतिक्रमण हटवाया गया था। कॉलोनी वासियों ने इसके लिए आवासन आयुक्त का भी आभार जताया है।

Related posts

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने जताया राजस्थान (Rajasthan) के नेताओं पर भरोसा (confidence), उत्तराखंड चुनावों (Uttarakhand elections) के लिए 9 नेताओं को बनाया जिला पर्यवेक्षक

admin

भीलवाड़ा में आधुनिक तकनीकी युक्त दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र का शिलान्यास

admin

महिलाओं व बच्चियों (women and girls) में भरोसा जगाने के लिए राजस्थान पुलिस बनाएगी सुरक्षा सखी समूह (security sakhi group)

admin