जयपुर

राजस्थान के किसानों को 16181 करोड़ रूपये का ऋण वितरित

नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन के लिए हिस्सा राशि 3 लाख और सदस्य संख्या को 300 किया जाएगा

जयपुर। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि मार्च-2022 तक प्रदेश के सहकारी बैंकों से जुडे़ किसानों को 18500 करोड़ रुपए का फसली ऋण वितरित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक 16181 करोड़ रुपए का फसली ऋण वितरित हो चुका है। आगे आने वाले समय में किसानों के फसली ऋण की राशि को बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे।

आंजना बुधवार को शासन सचिवालय में विभागीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि किसान बीमा से वंचित नही हो। ऎसा प्रावधान भी किया जाए कि किसान के साथ किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर पीड़ित परिवार को बीमित ऋण राशि एवं दुर्घटना बीमा की राशि बिना किसी परेशानी के समय पर मिल सके। उन्होंने कहा कि पैक्स कम्प्यूटराईजेशन की प्रक्रिया को तेज किया जाए ताकि व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जा सके।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों में चुनाव प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रक्रिया में 5 वर्ष के उपरान्त चुनाव कराने की बाध्यता को रखा जाये। डेयरी संस्थाओं के शेष चुनाव को भी चरणबद्ध रूप से पूरा करे। नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन के संबंध में हिस्सा राशि को 5 लाख से घटाकर 3 लाख एवं मिनीमम सदस्य संख्या को 500 से घटाकर 300 किया जाए।

प्रमुख शासन सचिव सहकारिता दिनेश कुमार ने कहा कि कस्टम हायरिंग सेन्टर के लिए 75 समितियों को राशि ट्रांसफर कर दी गई है तथा अगले कुछ महीनों में 10 करोड़ की राशि और समितियों को भी ट्रांसफर की जाएगी। कस्टम हायरिंग सेन्टर से किसानों को फायदा मिलने लगा है। उन्होंने कहा कि पैक्स कम्प्यूटराईजेशन के सॉफ्टवेयर से संबंधित आईटी विभाग से बात हो गई है और शीघ्र ही पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। व्यवस्थापकों के भर्ती से संबंधित मामलों के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा। इसके लिए ये कमेटी संबंधित मुद्दों के बारे में रिपोर्ट देगी।

रजिस्ट्रार सहकारिता मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा कि निरीक्षकों से संबंधित पदोन्नति को फरवरी माह में संपन्न करा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नई ग्राम सेवा सहकारी समितियों के गठन से संबंधित प्रावधानों के लिए बायलॉज में परिवर्तन की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।

Related posts

शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं में 1176 करोड़ रूपए का अतिरिक्त बजट प्रावधान

admin

नरेगा (National Rural Employment Guarantee Scheme) कार्य पर मतदान दिवस (Voting Day) को श्रमिकों का अवकाश (Leave) रहेगा

admin

ताऊ ते अलर्टः जयपुर में 15 मई की शाम मौसम हुआ खुशनुमा तो पश्चिमी राज्यों के तटीय इलाकों में परेशानी की आशंका

admin