जयपुर

राजस्थान के राजगढ़ थाने में तैनात SHO ने आत्महत्या की

राजस्थान के चुरू जिले के राजगढ़ पुलिस स्टेशन में तैनात एक एसएचओ (स्टेशन हाउस ऑफिसर) ने अपने सरकारी आवास पर पंखे के सहारे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी। पुलिस के अनुसार, मृतक एसएचओ (दारोगा) की पहचान विष्णुदत्त विश्नोई के रूप में हुई है।

सूत्रों के मुताबिक, मामले की छानबीन करने के लिए चुरू के पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। राजस्थान के पुलिस प्रमुख भूपेंद्र सिंह ने भी इस मामले की जानकारी मांगी है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम, श्रीगंगानगर जिले में पैतृक गांव से परिवार वालों के आने के बाद किया जाएगा।

इस बीच नागौर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होंने ट्वीट किया, “एसएचओ की आत्महत्या ने सिस्टम पर कई सवाल खड़े किए हैं। मुख्यमंत्री को इस पर बयान देना चाहिए।”

Related posts

राजस्थान में तीसरे अनलॉक (Third Unlock) के दिशानिर्देशः लौटेगी बाजारों में रौनक, शाम 7 बजे तक खुलेंगे बशर्ते 60% कर्मचारियों को लगी हो कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज, धार्मिक स्थलों को भी सुबह 5 से शाम 4 बजे तक खोलने की इजाजत

admin

राजस्थान (Rajasthan) में अब पीसीपीएनडीटी (PCPNDT) में सोनोग्राफी मशीनों (sonography machines) का हो सकेगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (online registration)

admin

राजस्थान में हेल्थ केयर संबंधित कौशल विकास कोर्सेज में होगा नवाचार

admin