जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान में गेहूं खरीद कोटा संभाग में 15 मार्च और शेष जिलों में 1 अप्रेल से होगी शुरू

गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 रूपए प्रति क्विंटल घोषित

जयपुर। प्रदेश में रबी विपणन वर्ष (आरएमएस) 2022-23 के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद कोटा संभाग में 15 मार्च से और शेष जिलों में 1 अप्रेल से 10 जून तक की जाएगी। इसके लिए कुल 389 क्रय केन्द्र बनाए गए हैं। क्रय केन्द्रों की सूची खाद्य विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि भारत सरकार द्वारा रबी विपणन वर्ष 2022-23 में गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 रूपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है।

जिला कलक्टर व क्रय एजेंसियों के लिए जारी किए दिशा निर्देश

जैन ने बताया कि जिला कलक्टर व क्रय एजेंसियों को गेहूं के समर्थन मूल्य पर उपार्जन, क्रय केन्द्र, बारदाना, भण्डारण, किसान की पहचान एवं भूमि अभिलेखों के सत्यापन, खरीद व उठाव के समय तौल कांटों की व्यवस्था, जल निकास, लघु निर्माण के कार्य सहित कानून एवं यातायात व्यवस्था संबंधी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही भारत सरकार द्वारा जारी गुणवत्ता मापदण्डों का पूर्ण प्रचार-प्रसार सरपंच व ग्राम स्तर तक करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला कलक्टर क्रय एजेंसियों के क्षेत्रीय प्रबंधकों एवं स्थानीय प्रशासन एसडीएम, तहसीलदार व अन्य अधिकारियों के सदस्यों की टीमों का गठन कर क्रय केन्द्रों का समय-समय पर संयुक्त निरीक्षण भी करेंगे।

जैन ने बताया कि क्रय केन्द्रों पर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जिला कलक्टरों को क्रय एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर वेब कैमरा या वीडियोग्राफी करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं। किसानों को नियमानुसार समयबद्ध एवं नियमित सही भुगतान के लिए भुगतान प्रक्रिया को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। कृषक मंडी जाते समय अपने माल का सत्यापन एवं वापिस जाते समय बिक्री की रसीदें और बिल का सत्यापन करवाना सुनिश्चित करें।

Related posts

800 किलो घटिया पनीर नष्ट किया

Clearnews

राजस्थान में अब तक 1 करोड़ 8 लाख से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन

admin

देश की प्राथमिकता के हिसाब से हो शिक्षाः नरेंद्र जैन, अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक शैक्षणिक संस्था आयोग

Clearnews