जयपुर

राजस्थान में चुनावों से पूर्व शुरू होगी नाम बदलने की राजनीति!

जयराम रमेश ने गहलोत से की अल्बर्ट हॉल के नाम बदलने की मांग

जयपुर। चुनावों से पूर्व भारत में कई तरह की राजनीति शुरू हो जाती है। इनमें से एक नाम बदलने की राजनीति है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की ओर से चुनावों के पूर्व कुछ शहरों के नाम बदले। इसके बाद महाराष्ट्र में महा अघाड़ी गठबंधन की सरकार हटने से पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दो शहरों के नाम बदले। अब यही नाम बदलने की राजनीति राजस्थान में भी शुरू होने वाली है। इसकी शुरूआत प्रदेश के जयपुर स्थित केंद्रीय संग्रहालय और पुरातत्व विभाग के मुख्यालय अल्बर्ट हॉल से हो सकती है।

कांग्रेस महासचिव कम्युनिकेशन जयराम रमेश ने केंद्रीय संग्रहालय अल्बर्ट हॉल का नाम बदलने की मांग मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने रखी है। रमेश ने कहा कि अल्बर्ट हॉल का नाम सुनकर मुझे काफी आश्चर्य हुआ। आज की तारीख में शायद ही लोग जानते होंगे कि अल्बर्ट कौन हैं, जिनके नाम पर जयपुर में अल्बर्ट हॉल है। अल्बर्ट क्वीन विक्टोरिया के पति हुआ करते थे और उनके नाम पर आज एक स्मारक का नाम होना मैं समझता हूं कि गलत है। रमेश ने कहा कि मैने मुख्यमंत्री गहलोत से कहा है कि अल्बर्ट हॉल का नाम बदलिए, हालांकि यह मेरी निजी राय है। मैं उम्मीद करता हूं कि जल्द से जल्द अल्बर्ट हॉल का नाम बदला जाएगा।

जयराम रमेश ने यह बात भारत जोड़ो यात्रा में आयोजित कंसर्ट के आयोजन के लिए बोली थी। उन्होंने आयोजन स्थल के बारे में जब जानकारी ली तो उन्हें जानकारी दी गई थी कि यह आयोजन अल्बर्ट हॉल पर होना है। तब रमेश ने मुख्यमंत्री गहलोत को इसका नाम बदलने की राय दी। रमेश ने कहा कि हालांकि उन्हेांने इसका नया नाम रखने के बारे में कुछ नहीं बोला है, क्योंकि नाम पर विवाद हो जाएगा। देश में नामों की कोई कमी नहीं है, कोई भी नाम रखा जा सकता है।

जयराम रमेश के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि कॉन्सर्ट में राहुल गांधी के आगमन पर अल्बर्ट हॉल का नाम बदला जा सकता है। हॉल का नया नाम ऐसा होगा, जिसपर कोई विवाद ना हो और विपक्षी दल उसपर राजनीति भी नहीं कर पाएं।

राहुल गांधी को खुश करने के लिए गांधी परिवार पर ना रखा जाए नाम

जयराम रमेश के बयान के बाद भाजपा की ओर से उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशाना साधा। राठौड़ ने ट्वीट किया कि भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही कांग्रेस अब इसके समानान्तर ही राजस्थान के प्रमुख जगहों के लिए ‘नाम परिवर्तन यात्रा’ की भी शुरुआत कर रही है। राजस्थान वीरों की धरती रही है, अगर अल्बर्ट हॉल का नाम बदलना ही है तो इसका नाम युवराज राहुल गांधी को खुश करने के लिए गांधी परिवार पर ना रखा जाए।

अल्बर्ट हॉल का नाम प्रदेश के वीर सपूतों के नाम पर रखा जाना चाहिये ताकि हमारी युवा पीढ़ी मातृभूमि के लिए सर्वस्व न्यौछावर करने वाले मरुधरा के वीरबांकुरों के इतिहास को जानें और राष्ट्रसेवा हेतु प्रेरित हों।

Related posts

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में आवेदन (application) के लिए एकबारीय पंजीकरण (One time Registration) शीघ्र (soon) शुरू होगा

admin

वेतन (salary), पेंशन (pension) और डीजल (diesel) के लिए राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) 500 करोड़ रुपये का कार्यशील पूंजी ऋण (working capital loan) लेगा

admin

संवैधानिक मूल्यों की रक्षार्थ स्वतंत्र (Independent), सशक्त (strong) और निष्पक्ष न्यायपालिका (impartial judiciary)जरूरीःमुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot)

admin