जयपुर

राजस्थान में मेलों के आयोजन के लिए होगी पुख्ता व्यवस्था

जयपुर। कोरोना के बाद अब प्रदेश में मेलों के आयोजन की कवायद शुरू हो गई है। राज्य सरकार इन मेलों के लिए पुख्ता व्यवस्था कर रही है।

राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार प्रदेश में आयोजित होने वाले मेलों, उत्सवों और धार्मिक पदयात्राओं में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस संबंध में सुव्यवस्थित आयोजन के लिए सभी जिला कलक्टरों को पत्र भी लिखा है। जिले में आयोजित होने वाले सभी मेलों के आयोजकों और प्रशासन के सभी संबंधित विभागों के साथ मेला पूर्व प्रबंधन की संयुक्त बैठक आयोजित कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

उन्होंने बताया कि कोविड- 19 के कारण दो वर्षों से मेलों का आयोजन नहीं किया जा रहा था। अब स्थितियां सामान्य हो गई हैं और अब इनका आयोजन किया जाएगा। मेला क्षेत्र में सफाई, रोशनी, पेयजल, सड़कें, यातायात के साथ ही सुरक्षा पुख्ता व्यवस्था करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण अधिकारियों के साथ वे स्वयं आयोजन स्थलों और पदयात्रा मार्गों का निरीक्षण करेंगे।

Related posts

गांगुली ने वैभव व शर्मा को लिखी चिट्ठी

admin

पंजाब (Punjab) में कैप्टन अमरिंदर (Capian Amrinder)के सहारे भाजपा (BJP), दोनों में हुआ चुनावी गठबंधन (elecroral alliance)

admin

राजस्थान (Rajasthan) एक बार फिर मानसून (monsoon) हुआ मेहरबान, जयपुर समेत कई जिलों में बारिश, जयपुर, कोटा, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ में हुई अच्छी बारिश

admin