जयपुर

राजस्थान में मेलों के आयोजन के लिए होगी पुख्ता व्यवस्था

जयपुर। कोरोना के बाद अब प्रदेश में मेलों के आयोजन की कवायद शुरू हो गई है। राज्य सरकार इन मेलों के लिए पुख्ता व्यवस्था कर रही है।

राजस्थान राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार प्रदेश में आयोजित होने वाले मेलों, उत्सवों और धार्मिक पदयात्राओं में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस संबंध में सुव्यवस्थित आयोजन के लिए सभी जिला कलक्टरों को पत्र भी लिखा है। जिले में आयोजित होने वाले सभी मेलों के आयोजकों और प्रशासन के सभी संबंधित विभागों के साथ मेला पूर्व प्रबंधन की संयुक्त बैठक आयोजित कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है।

उन्होंने बताया कि कोविड- 19 के कारण दो वर्षों से मेलों का आयोजन नहीं किया जा रहा था। अब स्थितियां सामान्य हो गई हैं और अब इनका आयोजन किया जाएगा। मेला क्षेत्र में सफाई, रोशनी, पेयजल, सड़कें, यातायात के साथ ही सुरक्षा पुख्ता व्यवस्था करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण अधिकारियों के साथ वे स्वयं आयोजन स्थलों और पदयात्रा मार्गों का निरीक्षण करेंगे।

Related posts

साढ़े तीन लाख की रिश्वत लेते परियोजना निदेशक गिरफ्तार

admin

आमेर महल (Amber Fort) के पास वॉच टॉवर (watch tower) पर गिरी बिजली, 10 लोगों की मौत, 9 घायल

admin

राजस्थान (Rajasthan) के 9 पुलिस अधिकारी (Police Officers) केंद्रीय गृह मंत्री के पदक (Union Home minister’s Medal) से होंगे सम्मानित, जांच में उत्कृष्टता के लिए स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर नवाजा जाएगा

admin