जयपुर

राजस्थान में स्थापित होगा सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी, काउंटर टेरेरिज्म एंड एंटी-इन्सर्जेंसी

मुख्यमंत्री ने दी 18.40 करोड़ रुपए की स्वीकृति

जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा साइबर सिक्योरिटी को ज्यादा मजबूत बनाया जा रहा है। अपराधों की रोकथाम और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी, काउंटर टेरेरिज्म एंड एंटी-इन्सर्जेंसी की स्थापना की जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सेंटर की स्थापना और उपकरणों के लिए 18.40 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है।

गहलोत की इस स्वीकृति से सेंटर के अंतर्गत राज्य स्तरीय, रेंज/आयुक्तालय स्तरीय तथा जिला स्तरीय लैब विकसित की जाएगी। लैब में राज्य के लिए साइबर सुरक्षा, अपराधों की आसूचना, अनुसंधान तथा रोकथाम के लिए विभिन्न राज्य तथा देशों में मौजूद सरकारी एजेंसियों से संपर्क कर सॉफ्टवेयर विकसित किया जाएगा।

सेंटर की स्थापना से नए-नए मालवेयर, थ्रेट्स, वायरस के बारे में अपडेट किए जाने में सहायता मिलेगी। साथ ही, साइबर क्राइम के बारे में नवीनतम अपडेट्स के लिए राज्य स्तरीय लैब में प्रशिक्षण भी करवाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में साइबर थानों की स्थापना हो चुकी है। इन थानों में अपराधों के अनुसंधान के लिए आवश्यक उपकरण भी प्रदान किए जा चुके हैं।

Related posts

आईपीएस एसोसिएशन (Indian Police Service Association) ने सुबह दी डीजी जेल ( Director General Jail) राजीव दासोत को विदाई और रात को भूपेंद्र कुमार दक पदोन्नत होकर बने डीजी जेल

admin

800 किलो घटिया पनीर नष्ट किया

Clearnews

रणथंभौर बाघ परियोजना के लिए विशेष बाघ संरक्षण बल में फॉरेस्ट पैटर्न अनुसार किए जाएंगे 85 पद सृजित

Clearnews