जयपुर

राजस्थान में 12 हजार 777 सहकारी समितियों में चुनाव सम्पन्न

7 हजार 255 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में से 4 हजार 776 का निर्वाचन हुआ पूरा

पहली बार वार्ड वार चुनाव, संचालक मंडल में 87 हजार सदस्य चुनने की प्रक्रिया जारी केन्द्रीय समितियों में दिसम्बर माह तथा शीर्ष समितियों में जनवरी, 2023 में प्रारंभ होंगे चुनाव

जयपुर। राज्य की 16 हजार 897 निर्वाचन के योग्य एवं निर्वाचन ड्यू सहकारी समितियों में से सितम्बर, 2022 तक 12 हजार 777 सहकारी समितियों का निर्वाचन करवाया जा चुका है। जिसमें से 18 जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों एवं 6 हजार 834 प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों का भी निर्वाचन कार्य पूरा हो चुका है तथा 4 हजार 746 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में भी चुनाव पूर्ण करवाये गये हैं। ग्राम सेवा सहकारी समितियों के चुनाव 11 वर्ष के पश्चात् हो रहेे है। यह जानकारी गुरूवार को प्रमुख शासन सचिव सहकारिता श्रेया गुहा ने दी।

गुहा ने बताया कि सहकारी समितियों में लोकतांत्रिक विकेन्द्रीकरण की भावना मजबूत करने के लिए आगे भी समयबद्ध रूप से चुनाव करवाये जाएंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2022-23 में निर्वाचन योग्य सहकारी समितियों में चरणबद्ध रूप से चुनाव सम्पन्न कराये जाने की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों में अगस्त माह के अंतिम सप्ताह से निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू की गई थी तथा ग्राम सेवा सहकारी समितियों में स्थानीय लोगों को प्रतिनिधित्व मिले इसके लिए वार्ड का गठन किया गया है और पहली बार चुनाव वार्ड पद्धति के अनुसार हो रहे हैं।

प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि शेष 2509 ग्राम सेवा सहकारी समितियों का निर्वाचन कार्य भी नवम्बर, 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा। उसके पश्चात केन्द्रीय सहकारी समितियों जैसे केन्द्रीय सहकारी बैंकों, क्रय-विक्रय सहकारी समितियों आदि के निर्वाचन दिसम्बर, 2022 में शुरू किए जाएंगे तथा निर्वाचन योग्य शीर्ष सहकारी समितियों के निर्वाचन जनवरी, 2023 में प्रारंभ किए जाएंगे। निर्वाचन योग्य प्राथमिक सहकारी समितियों एवं निर्वाचन से शेष 5 जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघों के निर्वाचन अक्टूबर, 2022 में करवाये जाएंगे।

कुल 7255 ग्राम सेवा सहकारी समितियों में चुनाव के दौरान प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के रूप में दो पदाधिकारी निर्वाचित हो रहे हैं। इस प्रकार 14 हजार 510 पदाधिकारियों का निर्वाचन किया जा रहा है।

प्रत्येक ग्राम सेवा सहकारी समिति के संचालक मंडल में 12 सदस्यों का निर्वाचन होगा। जिसमें से एक अनुसूचित जाति, एक अनुसूचित जनजाति तथा 2 महिला सदस्य होगी। इस प्रकार राज्य की 7255 ग्राम सेवा सहकारी समितियों (पैक्स/लैम्पस) के संचालक मंडल के कुल 87 हजार 60 सदस्य निर्वाचित होंगे, जिसमें से 7255 – 7255 अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्य तथा 14 हजार 510 महिला सदस्य निर्वाचित होंगी।

Related posts

जल जीवन मिशन के तहत जलदाय विभाग हर वर्ष सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (Best Performance) पर 2 सम्भागीय आयुक्त (Divisional Commissioner), 3 अतिरिक्त मुख्य अभियंता, 5 जिला कलक्टर और 5 अधीक्षण अभियंताओं को सम्मानित करेगा

admin

रणथंभौर बाघ परियोजना के लिए विशेष बाघ संरक्षण बल में फॉरेस्ट पैटर्न अनुसार किए जाएंगे 85 पद सृजित

Clearnews

भारतीय जैन संघटना की ओर से 700 ऑक्सीजन कॉन्संट्रेटर (oxygen Concentrator) का वर्चुअल लोकार्पण, मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा समर्पण एवं सेवा भावना राजस्थानियों की पहचान

admin