जयपुर

राजस्थान में 3.5 तीवृता के भूकंप के झटके

जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को 3.5 तीवृता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के यह झटके शेखावटी क्षेत्र में महसूस किए गए। राज्य के चूरू जिले के सादुलपुर क्षेत्र को इसका केंद्र माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार दोपहर को 3 बजे यह झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि घरों में लगे पंखे व अन्य सामान हिलते नजर आए। ग्रामीणों का कहना है कि यह भूकंप के झटके कुछ ही सैकंड के लिए आए, लेकिन इससे लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

ग्रामीणों के अनुसार भूकंप के झटकों से पहले तेज आवाज भी आई थी। गनीमत यह रही कि इन झटकों से कोई नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले ग्रामीणों ने गुजरात और नेपाल में आए बड़े भूकंप के झटकों को ही महसूस किया था। इसके अलावा पिछले पांच—छह दशकों में इस क्षेत्र में कभी भूकंप नहीं आया है।

Related posts

भविष्य में सम्बंध तनावपूर्ण (Tensional Relationship) ना रहें, इसके लिए जरूरी हो गया है विवाह पूर्व परामर्श (Pre-wedding Counselling)

admin

पार्टी की राष्ट्रीय नीतियों (National Policies) पर चलने में राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) नाकाम, एससी-एसटी वर्ग निकल रहा हाथ से

admin

चार मृतकों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से एक-एक लाख की सहायता जारी

admin