जयपुर

राजस्थान में 3.5 तीवृता के भूकंप के झटके

जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को 3.5 तीवृता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के यह झटके शेखावटी क्षेत्र में महसूस किए गए। राज्य के चूरू जिले के सादुलपुर क्षेत्र को इसका केंद्र माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार दोपहर को 3 बजे यह झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि घरों में लगे पंखे व अन्य सामान हिलते नजर आए। ग्रामीणों का कहना है कि यह भूकंप के झटके कुछ ही सैकंड के लिए आए, लेकिन इससे लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

ग्रामीणों के अनुसार भूकंप के झटकों से पहले तेज आवाज भी आई थी। गनीमत यह रही कि इन झटकों से कोई नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले ग्रामीणों ने गुजरात और नेपाल में आए बड़े भूकंप के झटकों को ही महसूस किया था। इसके अलावा पिछले पांच—छह दशकों में इस क्षेत्र में कभी भूकंप नहीं आया है।

Related posts

मिशन इंद्रधनुष अभियान 4.0 का दूसरा चरण 7 मार्च सेः टीकाकरण से वंचित गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को लगाने पर रहेगा जोर

admin

परिवहन मंत्री (Transport minister) ने सिविल लाइंस (civil lines) में 12 करोड़ 70 लाख के कार्यों का किया शिलान्यास, 6 KM पैदल चलकर किया जनसंवाद

admin

राजस्थान में कृषि विभाग का गुण नियंत्रण अभियानः उर्वरक (Fertilizer), बीज (Seeds) और कीटनाशक (Insecticide) के 5350 नमूने लिये गये, 116 विक्रेताओं को नोटिस, 17 दुकानों पर बिक्री रोकी और 6 स्थानों पर माल जब्त कर एफआईआर दर्ज

admin