जयपुर

राजस्थान रोडवेज में खराब परिणाम देने वाले मुख्य प्रबन्धकों को होंगे नोटिस जारी

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबन्धक निदेशक नथमल डिडेल की अध्यक्षता में मुख्य प्रबन्धकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से शुक्रवार को हुई बैठक में संचालन परिणाम चैकिंग, डीजल औसत, ऑफ रोड बस व महालेखाकार निरीक्षण के बकाया प्रतिवेदनों समीक्षा की गई और तय किया गया कि खराब परिणाम देने वाले मुख्य प्रबंधकों को नोटिस दिए जाएंगे।

बैठक में आगारों के गत वर्ष व माह के संचालन परिणाम, चैकिंग, डीजल औसत एवं खराब खडी बसों के सम्बन्ध में मुख्य प्रबन्धकों से विस्तृत जानकारी लेकर समीक्षा की गई। समीक्षा के बाद सबसे खराब राजस्व परिणाम, बस चैकिंग, डीजल औसत परिणाम देने वाले मुख्य प्रबन्धकों को 16 सीसी का नोटिस देने के निर्देश दिए गये।

समीक्षा बैठक में महा लेखाकार निरीक्षण प्रतिवेदन की एक वर्ष से लम्बित मामलों की पालना रिपोर्ट नही भिजवाने वाले मुख्य प्रबन्धको से नाराजगी व्यक्त करते हुये 7 दिवस में पालना रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए गये।

समीक्षा बैठक में ही दिनांक 12-13 नवम्बर, 2022 को आयोजित होने वाली वनरक्षक भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थीयों के सुविधाजनक आवागमन की व्यवस्था की जानकारी ली गई यदि आवश्यकता हो तो अस्थायी बस स्टैण्ड बनाकर बसों का संचालन करने हेतु निर्देश दिए गये।

Related posts

अग्निशमन सेवा (fire service) एवं कनिष्ठ अभियंता (junior engineer)के पदों पर सीधी भर्ती के नियमों में संशोधन, फायरमैन (fireman) को देनी होगी शारीरिक दक्षता (physical efficiency) व प्रायोगिक परीक्षा

admin

जयपुर (Jaipur) में 1 लाख रुपए के नकली नोट (fake currency)बरामद, चार गिरफ्तार

admin

जयपुर (Jaipur )में थमे लो फ्लोर बसों (Low floor buses) के चक्के, 250 बसें खड़ी रहीं डिपो में, 2 लाख यात्री (passengers) हुए प्रभावित

admin