जयपुर

राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण बुधवार को

जयपुर। राज्यपाल कलंंराज मिश्र बुधवार 9 फरवरी को सुबह 11 बजे पन्द्रहवीं राजस्थान विधान सभा के सातवें सत्र में अभिभाषण देंगे।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचिव उूषा शर्मा और विधानसभा के सचिव महावीर प्रसाद शर्मा विधानसभा पहुंचने पर राज्यपाल मिश्र का स्वागत करेंगे।

विधानसभा के मुख्य द्वार पर मिश्र को आरएसी बटालियन द्वारा राष्ट्रीय सलामी दी जाएगी। इसके बाद राज्यपाल को अभिभाषण के लिए सदन में प्रोसेशन में ले जाया जाएगा।

राज्यपाल मिश्र के आगे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा व राज्यपाल के दोनों परिसहाय और राज्यपाल के पीछे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचिव उूषा शर्मा और राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार चलेंगे। राज्यपाल मिश्र विधानसभा में संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्त्तव्यों का वाचन भी करेंगे।

Related posts

राजस्थानः लैब टेक्नीशियन एवं सहायक रेडियोग्राफर के 2751 अभ्यर्थियों के पदस्थापन आदेश जारी

Clearnews

खाचरियावास ने जयपुर (Jaipur) एसएमएस, जयपुरिया और बीलवा के राधा स्वामी कोविड सेंटर (Covid center) में कोरोना (Corona) और ब्लैक फंगस (Black Fungus) के मरीजों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

admin

इजिप्ट और जयपुर का वातावरण 1 जैसा , ‘प्राचीन ममी’को बेसमेंट में रखना थी भयंकर भूल

admin