जयपुर

राजस्थान विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण बुधवार को

जयपुर। राज्यपाल कलंंराज मिश्र बुधवार 9 फरवरी को सुबह 11 बजे पन्द्रहवीं राजस्थान विधान सभा के सातवें सत्र में अभिभाषण देंगे।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचिव उूषा शर्मा और विधानसभा के सचिव महावीर प्रसाद शर्मा विधानसभा पहुंचने पर राज्यपाल मिश्र का स्वागत करेंगे।

विधानसभा के मुख्य द्वार पर मिश्र को आरएसी बटालियन द्वारा राष्ट्रीय सलामी दी जाएगी। इसके बाद राज्यपाल को अभिभाषण के लिए सदन में प्रोसेशन में ले जाया जाएगा।

राज्यपाल मिश्र के आगे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा व राज्यपाल के दोनों परिसहाय और राज्यपाल के पीछे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचिव उूषा शर्मा और राज्यपाल के प्रमुख सचिव सुबीर कुमार चलेंगे। राज्यपाल मिश्र विधानसभा में संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्त्तव्यों का वाचन भी करेंगे।

Related posts

Rajasthan: स्कूल शिक्षा विभाग की अनूठी पहल ‘डायल फ्यूचर‘ से विद्यार्थी चुनेंगे अपना कॅरियर

Clearnews

राजस्थान समय से पहले वर्ष 2024 -25 तक ही हासिल करेगा अक्षय ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य

admin

सीकर जिले (Sikar District) के खंडेला में दिनदहाड़े व्यापारी (trader) पर फायरिंग (Firing), पर्ची लिखकर 10 लाख रुपये (Rs 10 lakh) की मांगी रंगदारी (extortion)

admin