जयपुर

राष्ट्रपति चुनाव क लिए 198 विधायकों ने किया अपने मत का प्रयोग, बैलेट बॉक्स कड़ी सुरक्षा के साथ दिल्ली रवाना

जयपुर। राष्ट्रपति निर्वाचन-2022 के तहत सोमवार को राज्य विधानसभा परिसर में मतदान संपन्न हुआ। इसमें प्रदेश के 198 विधायकों ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के बाद बैलेट बॉक्स एवं अन्य निर्वाचन सामग्री कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली रवाना की गई।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच पूर्ण गोपनीय तरीके से मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। प्रदेश के 200 विधायकों में से 198 विधायकों ने अपने मत का प्रयोग किया। मतदान के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पूरी पालना सुनिश्चित की गई। साथ ही कोविड गाइडलाइन की पालना भी की गई। मतदान परिसर में और बाहर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए।

गुप्ता ने बताया कि मतदान समाप्ति के पश्चात भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक राकेश कुमार वर्मा, अतिरिक्त सचिव, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की निगरानी में तथा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के सामने मतपत्र युक्त मतपेटी को सील किया गया। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू की ओर से प्रतिनिधि के रूप में विधायक राजेन्द्र राठौड़, जोगेश्वर गर्ग एवं रामलाल शर्मा तथा यशवंत सिन्हा की ओर से प्रतिनिधि के रूप में विधायक महेन्द्र चौधरी एवं अमित चाचाण मौजूद रहे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के बाद सील बंद बैलेट बॉक्स सहित अन्य निर्वाचन सामग्री को सहायक रिटर्निंग अधिकारी डॉ. जोगाराम एवं विनोद मिश्रा सहित अन्य अधिकारियों के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच हवाई मार्ग से संसद भवन, नई दिल्ली रवाना किया गया। गुप्ता ने बताया कि बैलेट बॉक्स के साथ उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के भी साथ जाने का प्रावधान है।

गुप्ता ने बताया कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों के अनुरूप संपन्न हुई। इससे पहले प्रातः 9 बजे स्ट्रांग रूम की सील खोल मतपेटी एवं निवार्चन सामग्री को बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि मतगणना 21 जुलाई को प्रातः 11 बजे संसद भवन, नई दिल्ली में होगी।

Related posts

राजस्थान में कांग्रेस का कलह खत्म: गहलोत-पायलट के बीच हुई ‘डील’!

Clearnews

जयपुर में दूरबीन से अनूठी बाइपास सर्जरी: बिना छाती की हड्डी काटे और चीरा लगाए एक साथ बदली 4 आर्टरी

Clearnews

राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt) ने शील धाभाई (Sheel Dhabai) को बनाया जयपुर ग्रेटर नगर निगम का कार्यवाहक महापौर (Acting Mayor)

admin