राजनीति

राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मिले और भाजपा सांसदों द्वारा उनके विरुद्ध की गयी टिप्पणियों को कार्यवाही से हटाने की मांग की

नयी दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों द्वारा उनके खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को कार्यवाही से हटाने की मांग की।
राहुल गांधी की मांग
राहुल गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “मैंने अध्यक्ष से आग्रह किया कि मेरे खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को हटाया जाए। अध्यक्ष ने कहा कि वह मामले की जांच करेंगे। वे (भाजपा) अनावश्यक आरोप लगाते हैं, लेकिन हमने तय किया है कि चाहे वे कितनी भी उकसावे वाली हरकतें करें, हम सदन को चलने देंगे।”
संविधान पर बहस की इच्छा
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि संसद में 13 दिसंबर को संविधान पर तय बहस हो।
उन्होंने कहा, “वे चाहे जितना भी उकसाएं, हम सदन चलने देंगे। हमारा प्रयास होगा कि सदन किसी भी तरह चले। हम चाहते हैं कि चर्चा और बहस हो। हम चाहते हैं कि 13 दिसंबर को संविधान पर बहस हो।”
सदन में गतिरोध
राहुल गांधी की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब संसद में गतिरोध जारी है। सरकार और विपक्ष के बीच अरबपति जॉर्ज सोरोस और गौतम अडानी को लेकर तीखे आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं।
राज्यसभा की स्थिति
इस बीच, राज्यसभा को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। इसका कारण भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर तनातनी थी।
राहुल गांधी के इस रुख से संकेत मिलता है कि विपक्ष सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने के पक्ष में है, लेकिन सरकार और विपक्ष के बीच विवाद अभी भी तीव्र बना हुआ है।

Related posts

‘जिनके अपने होश ठिकाने नहीं वो यूपी के बच्चों को कह रहे नशेड़ी ‘, काशी में गरजे पीएम मोदी, खूब सुनाई राहुल गांधी को खरीखोटी

Clearnews

नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में ना बोलने देने का आरोप मढ़कर बाहर आयीं ममता बनर्जी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं उनके आरोप झूठे

Clearnews

यूरोप में इस्लाम के लिए कोई जगह नहीं: जॉर्जिया मेलोनी का एलान- इटली में शरिया कानून नहीं होगा लागू

Clearnews