जयपुर

लम्पी स्किन डिजीज आधे राजस्थान में फैली, पशुपालन विभाग को अब आई बीमारी को फैलने से रोकने की याद

आपातकालीन स्थिति में दवा खरीद के लिए एक करोड़ से अधिक की अतिरिक्त राशि जारी

प्रभावित क्षेत्रों में अन्य जिलों से चिकित्सा दल भेजे, किराये के 30 वाहनों की स्वीकृत

जयपुर। राजस्थान के गौवंश में पिछले करीब एक पखवाड़े से लम्पी स्किन डिजीज फैल रही है और अब वह विकराल रूप ले चुकी है। आधे प्रदेश में गौवंश में यह बीमारी फैल चुक है और पशुपालन विभाग ने अब प्राथमिक कदम उठाने शुरू किए हैं। पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने प्रदेश के पश्चिमी जिलों के मवेशियों में फैल रही लम्पी स्किन डिजीज की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य सरकार गौवंशीय पशुओं को इस बीमारी से बचाने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को बीमारी की रोकथाम के लिए मिशन मोड पर काम करने के निर्देश दिए हैं। कटारिया बुधवार को पंत कृषि भवन में वीसी के माध्यम से प्रभावित जिलों के अधिकारियों के साथ बीमारी के संक्रमण एवं रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की समीक्षा कर निर्देशित कर रहे थे।

कटारिया ने जिला वार अधिकारियों से चर्चा कर बीमारी के संक्रमण की स्थिति, रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों, दवा की उपलब्धता और चिकित्सा कर्मियों की स्थिति के बारे में जानकारी ली और जरूरत के अनुसार संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों को संक्रमण की जानकारी मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर उपचार करने और पशुपालकों को बचाव के उपायों के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए।

कटारिया ने गौशाला संचालकों के निरंतर संपर्क में रहकर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा दल अनुदानित-गैर अनुदानित सभी गौशालाओं का गहनता से विजिट करें और बीमार गायों का उपचार करें। स्वच्छता एवं बचाव के लिए प्रबंधन समिति को जागरूक करें और पारम्परिक तरीकों के साथ सोडियम हाइपो क्लोराइट से सेनिटाइज कराएं। उन्होंने सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों के लगातार संपर्क में रहकर उनसे फ ीडबैक लेने और बीमारी की रोकथाम एवं उपचार की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

कटारिया ने बीमारी की रोकथाम एवं उपचार के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए बताया कि आवश्यक औषधियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आपातकालीन जरूरी दवाएं खरीदने के लिए संभाग स्तरीय अजमेर, बीकानेर और जोधपुर कार्यालयों को 8 से 12 लाख रुपए और बाकी प्रभावित जिलों को 2 से 8 लाख रुपए का बजट दिया गया है। यह राशि पूर्व में इमरजेंसी बजट में समस्त जिला स्तरीय कार्यालयों तथा बहुद्देशीय पशु चिकित्सालयों को आवंटित राशि के अतिरिक्त जारी की गई है। आपातकालीन परिस्थितियों को देखते हुए अन्य जिलों के औषधि भंडारों में उपलब्ध औषधियां प्रभावित जिलों में भेजी गई है। अत्यावश्यक औषधियां जैनरिक नाम से उपलब्ध नहीं होने पर ब्रांड नाम से खरीदने की स्वीकृति दी गई है।

उन्होंने बताया कि ज्यादा प्रभावित जिलों में स्टेट मेडिकल टीम और पड़ोसी जिलों से टीमें भेजी गई हैं। प्रभावित जिलों के लिए अन्य जिलों से 29 पशु चिकित्सक एवं 93 पशुधन सहायक लगाए गए हैं। रोगी पशुओं का उपचार और प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए 30 अतिरिक्त वाहनों की स्वीकृति जारी की गई है। निदेशालय से भेजे गए नोडल अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं। आवश्यकता होने पर अन्य जिलों से और स्टाफ भेजा जाएगा। पशुओं में फैल रहे इस रोग की सतत निगरानी के लिए प्रभावित जिलों के साथ-साथ जयपुर मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

शासन सचिव पीसी किशन ने लम्पी स्किन डिजीज पर 15 दिन में पूरी तरह काबू करने के निर्देश देते हुए कहा कि बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर, जोधपुर एवं सिरोही जिलों में संक्रमण ज्यादा होने के कारण क्लोज मॉनिटरिंग की जा रही है। गुजरात से सटे डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद सहित अन्य जिलों में भी सतर्कता बरती जा रही है। भारतीय कृृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल से आए दल ने जोधपुर एवं नागौर जिले के रोगी पशुओं के सैम्पल एकत्रित किए हैं।

Related posts

राज्यपाल मिश्र ने राजभवन में संविधान पार्क के निर्माण एवं अन्य सौंदर्यीकरण के कार्यो का किया शिलान्यास

admin

लोकसभा चुनाव 2024ः पुलिस मुख्यालय में राजस्थान और गुजरात के डीजीपी के बीच द्विपक्षीय बैठक, वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए महत्वपूर्ण सूचनाओं का आदान-प्रदान

Clearnews

रोहित जैन बने स्वर्ण भारत राष्ट्रीय खेल रत्न

admin