मनोरंजन

लॉकडाउन में टी सीरीज की हनुमान चालीसा ने बनाया रिकॉर्ड, भावुक हुए भूषण कुमार

हम आपको यहां पर टी सीरीज का वो वीडियो दिखा रहे हैं जिसने यूट्यूब पर रिकॉर्ड बनाया है. बता दें कि इस हनुमान चालीसा को हरिरहन ने गाया था और इस वीडियो को यूट्यूब पर साल 2011 में अपलोड किया गया था.

लॉकडाउन में लोगों का झुकाव भक्तिमय चीजों की तरफ ज्यादा हो रहा है. मनोरंजन के साधन काफी सीमित हो गए हैं ऐसे में जब दूरदर्शन ने वापसी की तो इसकी व्यूअरशिप ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. इसी बीच नई खबर ये है कि टी सीरीज की हनुमान चालीसा यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया भजन वीडियो बन चुकी है. ये खबर खुद भूषण कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट के जरिए साझा की है.

भूषण कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, “हमारे टीसीरीज परिवार के लिए ये खुशी का पल है, क्योंकि आज हमारी हनुमान चालीसा यूट्यूब पर 1 अरब व्यूज प्राप्त करने वाली पहली भक्तिमय वीडियो बन चुकी है. पापा आपकी दुआएं हमेशा हमारे साथ रहें और हमें इस तरह के और मुकाम हासिल करने में मदद करें.” भूषण कुमार ने हनुमान चालीसा की एक क्लिप भी ट्विटर पर शेयर की है जिसे खूब देखा जा रहा है.Bhushan Kumar@itsBhushanKumar

It’s a moment of joy for our @TSeries family today as our Hanuman Chalisa video becomes the 1st devotional video to cross 1 Billion+ views on YouTube. Dad, may your blessings always be with us & help us in achieving many more such milestones#ShriGulshanKumarJi @SingerHariharan

Embedded video

7202:42 PM – May 27, 2020Twitter Ads info and privacy121 people are talking about this

हम आपको यहां पर टीसीरीज का वो वीडियो दिखा रहे हैं जिसने यूट्यूब पर रिकॉर्ड बनाया है. बता दें कि इस हनुमान चालीसा को हरिरहन ने गाया था और इस वीडियो को यूट्यूब पर साल 2011 में अपलोड किया गया था. तब से लेकर अब तक इसे 1 अरब 13 लाख 35 हजार 330 बार सुना जा चुका है. मालूम हो कि हनुमान चालीसा गोस्वामी तुलसीदास जी ने लिखी थी और टीसीरीज ने इसे सालों पहले भक्तों के लिए ऑडियो और वीडियो वर्जन में एक साथ लाया था.

लॉकडाउन में सारा अली खान ने फैंस को कराया ‘भारत दर्शन’, वीडियो वायरल

लॉकडाउन में जादू है जिन्न का फेम एक्ट्रेस अदिति शर्मा की लाइफ हुई वर्चुअल

फैन्स ने बांधे तारीफों के पुल

इसे कंपोज किया था ललित सेन और चंदर ने और इस एल्बम को श्री हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक नाम से लॉन्च किया गया था. भूषण कुमार के ट्वीट पर ढेरों लोगों ने कमेंट बॉक्स में अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं और गुलशन कुमार द्वारा किए गए अप्रतिम काम की सराहना की है.

Related posts

हरी हरी चूड़ियाँ

admin

कोरोना के बीच क्रिएटिव हुए टीवी और फिल्मी सितारे, बनाए ये बेहतरीन गाने

admin

Filmfare Awards 2023 : छा गयी गंगूबाई काठियावाड़ी..! आलिया भट्ट और राजकुमार राव को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

Clearnews