जयपुर

शंकराचार्य और रामानुजाचार्य जयंती पर व्याख्यान शुक्रवार को, राजस्थान के 24 वेद विद्यालयों में होगा सस्वर वेद पाठ

जयपुर। भगवत्पाद शंकराचार्य एवं रामानुजाचार्य की जयंती पर प्रदेश में पहली बार 24 वेद विद्यालयों में सस्वर वेद पाठ होगा एवं जयपुर में विशिष्ट व्याख्यान समारोह होगा।

यह जानकारी अकादमी के निदेशक संजय झाला ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत राजस्थान संस्कृत अकादमी और कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा 6 मई को प्रातः 11 बजे झालाना डूंगरी स्थित अकादमी सभागार में विशिष्ट समारोह होगा।

समारोह में वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी शंकराचार्य के दार्शनिक संसार पर व्याख्यान देंगे। दिल्ली के लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के वेद-वेदांग संकाय अध्यक्ष प्रो. जयकांत शर्मा रामानुजाचार्य के भक्ति संप्रदाय पर विशेष व्याख्यान प्रदान करेंगे।

कला एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बुलाकीदास कल्ला मुख्य अतिथि और राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. बनवारी लाल गौड़ अध्यक्ष होंगे। शंकराचार्य एवं रामानुजाचार्य की जयंती के अवसर पर राज्य के समस्त वेद विद्यालयों में सस्वर वेद पाठ का आयोजन होगा।

Related posts

बीते एक पखवाड़े (last fortnight) में राजस्थान आवासन मंडल (Rajasthan Housing Board) की कुल 142 सम्पत्तियां (properties) बिकीं, मिला 90 करोड़ रुपये का राजस्व (revenue)

admin

मुख्यमंत्री ने किया आवासन मंडल की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास

admin

गुजरात राजनीति के खेल (Game of Gujrat politics) में भाजपा की ट्रम्प (Trump) चाल, पाटीदार समुदाय (Patidar Community) से भूपेंद्र पटेल को बनाया सीएम (CM)

admin