कारोबारकोरोनाजयपुर

संक्रमण घटा तो दीपावली तक घरेलू पर्यटन शुरू

जयपुर। कोरोना महामारी के कारण पूरे विश्व में पर्यटन उघोग की कमर टूट चुकी है। हैरिटेज ट्यूरिज्म के लिए प्रसिद्ध राजस्थान में भी पर्यटन क्षेत्र ठप्प पड़ गया है, लेकिन अनलॉक वन की घोषणा से पर्यटन क्षेत्र के लोगों को आस है कि दीपावली तक देश में घरेलू पर्यटन शुरू हो सकता है। इस बीच कोरोना के संक्रमण में कुछ कमी आने या कोई पुख्ता इलाज सामने आने पर लोगों में घरों से बाहर निकलने का हौसला बढ़ेगा।

राजपूताना गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह चिराणा का मानना है कि अनलॉक शुरू होने से दीपावली तक देश में इंटर स्टेट ट्रांस्पोर्टेशन में काफी सुधार आने और घरेलू पर्यटन बढऩे की उम्मीद है। राजस्थान में पर्यटन सीजन की शुरूआत अक्टूबर से होती है। इस दौरान करोना की रफ्तार में भी कमी आएगी और हो सकता है कि इसका कोई इलाज भी सामने आ जाए।

विदेशी पर्यटक अगले साल
चिराणा ने कहा कि इस साल विदेशी पर्यटकों का टोटा रहेगा। अभी विदेशी पर्यटकों की जो भी क्वेरीज आ रही है, वह अगले साल के लिए ही है। अगर विश्व में कोरोना का प्रकोप कम हुआ और ट्रांस्पोटेशन की सुविधाएं नियमित हुई तो अगले वर्ष जनवरी से मार्च के बीच विदेशी पर्यटक भारत आ सकते हैं।

वल्र्ड हेरिटेज मॉन्यूमेंट जयपुर जंतर-मंतर एप्रूव्ड गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजमोहन खत्री ने कहा कि लोग कब तक घरों में कैद रह सकते हैं? अनलॉक की शुरूआत हो चुकी है। लोग बिना पास पूरे भारत में कहीं भी आ जा सकेंगे। दीपावली में अभी चार महीने हैं। इस दौरान संक्रमण भी कंट्रोल में आएगा। ऐसे में थोड़ा-बहुत घरेलू पर्यटन फिर से शुरू हो सकता है। इस वर्ष विदेशी पर्यटकों के जो ट्यूर बुक हुए थे, वह अभी कैंसल नहीं हुए हैं। संक्रमण कम होने और इंटरनेशनल फ्लाइट्स की सुविधा होने पर यह पर्यटक भारत का रुख कर सकते हैं।

Related posts

Or it could be on some thing they will have complete by themselves for example sexting or trying to alcoholic beverages

admin

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम-21 श्रेष्ठ महिलाकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

admin

उदयपुर राजघराना (royal family) कर सकता है राजस्थान की राजनीति (Rajasthan politics) में प्रवेश, हाल में राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) अध्यक्ष पूनियां और लक्ष्यराज सिंह (Lakshyaraj Singh) ने मंत्रणा भी की

admin