जयपुरताज़ा समाचार

सरकार मेरी चिंता छोड़ उन लोगों को सुरक्षा दे, जो जेहादियों के निशाने पर हैं : किरोड़ी

डॉक्टर मीणा को धमकी के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन, उठी सुरक्षा देने की मांग

जयपुर। धमकीभरा पत्र मिलने के बाद भाजपा राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार से मांग की है कि मेरी सुरक्षा की चिंता छोड़ उन लोगों की सुरक्षा पर ध्यान दें, जो जिहादियों के निशाने पर हैं, मैं भगवान श्रीराम जी का भक्त हूं, जीवन-मरण विधि हाथ के सिद्धांत को मानता हूं, ईश्वर ही मुझे पीड़ित, वंचित, शोषित व बेरोजगारों की आवाज उठाने की शक्ति देते हैं, भगवान की कृपा से आजीवन यह क्रम चलता रहेगा , जीवन की रक्षा भी वही करेंगे।

डॉ मीणा को धमकी का मामला सामने आने के बाद डॉ किरोड़ी के हजारों समर्थकों ने गहरी चिंता जताई है। प्रदेश के अलग अलग जिलों में सांसद किरोड़ी मीणा की सुरक्षा को लेकर सरकार को ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। धमकी देने के विरोध में मंगलवार को उनके समर्थकों ने राजस्थान के कई जिला मुख्यालयों, तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। सवाई माधोपुर में मीणा समर्थकों ने प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। साथ ही मीणा को सुरक्षा देने की मांग उठाई। इस दौरान कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि ज्ञापन देने पहुंचे।

डॉ मीणा को धमकी देने के विरोध में दौसा में उनके समर्थकों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। साथ ही मीणा की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर धमकी देने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता भी जिला कलेक्ट्रेट पर पहुंचे।

मीणा को सुरक्षा देने की मांग को लेकर महुआ में भी भाजपा मंडल से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। एसडीएम धीरेंद्र सोनी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया और सांसद को जेड प्लस सुरक्षा श्रेणी देने की मांग की। मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने ज्ञापन सौंपा।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंगापुर सिटी एसडीएम कार्यालय पर भी प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। भाजपा जिलाध्यक्ष नागेश लोधी के नेतृत्व में ज्ञापन देकर धमकी देने वाले कादिर अली को गिरफ्तार करने की मांग की। साथ ही नौकरी मीणा को जेड प्लस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की।

Related posts

राजस्थान पटवार सीधी भर्ती परीक्षा (Rajasthan Patwar direct recruitment exam) में बैठेंगे 15.63 लाख अभ्यर्थी(candidates), 23-24 अक्टूबर को होगी परीक्षा

admin

स्टेट वाइल्डलाइफ बोर्ड (State wildlife Board) की 12वीं बैठकः गहलोत ने बताया कि राजस्थान में विकसित हो रहे नये टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve)

admin

समूचे राजस्थान में 14 नवम्बर से आयोजित होंगे चिकित्सा शिविर, शुरू होंगे 100 जनता क्लीनिक

admin