जयपुर

सरियों से भरे ट्रेक्टर में घुसी कार, एक डॉक्टर की मौत, एक घायल

जयपुर। राजधानी में देर रात एक ह्रदयविदारक दुर्घटना में चलती कार सरियों से भरे ट्रैक्टर में जा घुसी। घटना में कार में सवार लोगों के शरीर में सरिए घुस गए, जिससे कार चला रहे एक चिकित्सक की मौत्इ हो गई और उसका साथी चिकित्सक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना ट्रांस्पोर्ट नगर थाना इलाके की है।

पुलिस के अनुसार दुर्घटना में कार में सवार डॉ. प्रवीण व्यास के शरीर में जगह जगह सरिए घुस गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं साथ ही मौजूद डॉ. अमित कुमार के हाथ और सिर के पास चोट आई। इनका ट्रोमा सेंटर में उपचार चल रहा है।

सूचना मिलने पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस और दुर्घटना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि देर रात करीब 1 बजे के पास दोनों डॉक्टर जयपुर में शॉपिंग कर के अपने घर दौसा लौट रहे थे। इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से महज 200 मीटर पहले कार आगे चल रहे सरियों से भरे ट्रैक्टर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तेज धमाका हुआ। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जहां ट्रैक्टर में रखे सरिये गाड़ी का कांच तोड़कर डॉ. प्रवीण के शरीर में घुस गए। मौके पर ही प्रवीण की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर से सरिये करीब 5 से 7 फीट बाहर निकल रहे थे। अंधेरा होने के कारण कार चला रहे डॉ. प्रवीण व्यास को सरिये दिखे नहीं। कार के टक्कर मारते ही सरिये कांच तोड़कर अंदर घुस गए। घटना के बाद ट्रेक्टर चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने ट्रैक्टर के चालक को बाद में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से सूचना मिलने पर चिकित्सकों के परिजन जयपुर पहुंच गए हैं। परिजनों ने बताया कि 38 वर्षीय डॉ. प्रवीण व्यास और डॉ.अमित कुमार जयपुर में दोस्तों के साथ शॉपिंग करने आए थे। दोस्तों को जल्दी थी, इसलिए वह पहले निकल गए। ये दोनों रात को दौसा के लिए निकले थे। प्रवीण दौसा जिला अस्पताल में डेंटिस्ट के पद पर स्थापित हैं। वहीं डॉ. अमित कुमार फिजिशियन हैं।

Related posts

पीएम मोदी (PM Modi) ने की तीनों कृषि कानूनों (Agricalture Laws) को वापस लेने (withdrawal) की घोषणा

admin

आरसीडीएफ ने दूध बिक्री का बनाया रिकॉर्ड, एक ही दिन में 32.86 लाख लीटर सरस दूध बेचा गया

Clearnews

अब पीडब्ल्यूडी में कोरोना का कहर

admin