जयपुर

सीकर में भूकंप के झटके, 3.8 रही तीव्रता

जयपुर। राजधानी के करीबी जिले सीकर में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं। भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। सुबह 8 बजकर 1 मिनट पर अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ भूकंप आया। तेज झटके की वजह से लोग अपने—अपने घरों से बाहर निकल गए।

मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.8 रही। यह जमीन से 5 किलोमीटर नीचे आया और इसका केंद्र सीकर का देवगढ़ रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार को भूकंप के झटके महूसस हुए, इससे पहले कभी महसूस नही किया। भूकंप के दौरान कंपन के साथ ही तेज आवाज भी सुनाई दी। एक अन्य स्थानीय निवासी का कहना था कि गुजरात में आए भयानक भूंकप के दौरान सीकर में जिस तरह के झटके लगे थे, ठीक उसी तरह के झटके आज लगे। भूकंप के दौरान पंखे हिलने लगे और घरों की रसोइयों में बर्तन गिर गए।

शुक्रवार को सुबह अचानक आए भूकंप के झटके साथ ही लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए। इसके साथ ही आसपास पड़ोसियों को भी बाहर निकाला। काफी देर तक लोग अपने-अपने घरों के बाहर खड़े रहे। उन्हें अंदेशा रहा कि कहीं दोबारा भूकंप नहीं आ जाए। इसके साथ ही लोग परिचितों को फोन कर भूकंप बारे में पूछते रहे।

Related posts

जयपुरवासियों ने 75 लाख रुपए के मसालों की खरीद की

admin

राजस्थान में पत्रकारों (journalists) की सुविधाओं और समस्याओं (problems) के निराकरण के लिए राज्य स्तरीय (state level) एवं विभाग स्तरीय (department level) समिति (committee) का गठन

admin

राजस्थान विश्वविद्यालय में नामांकन भरने आए निर्दलीय और एबीवीपी प्रत्याशियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, कई समर्थक घायल

admin