जयपुर

सीकर में भूकंप के झटके, 3.8 रही तीव्रता

जयपुर। राजधानी के करीबी जिले सीकर में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं। भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। सुबह 8 बजकर 1 मिनट पर अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ भूकंप आया। तेज झटके की वजह से लोग अपने—अपने घरों से बाहर निकल गए।

मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.8 रही। यह जमीन से 5 किलोमीटर नीचे आया और इसका केंद्र सीकर का देवगढ़ रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार को भूकंप के झटके महूसस हुए, इससे पहले कभी महसूस नही किया। भूकंप के दौरान कंपन के साथ ही तेज आवाज भी सुनाई दी। एक अन्य स्थानीय निवासी का कहना था कि गुजरात में आए भयानक भूंकप के दौरान सीकर में जिस तरह के झटके लगे थे, ठीक उसी तरह के झटके आज लगे। भूकंप के दौरान पंखे हिलने लगे और घरों की रसोइयों में बर्तन गिर गए।

शुक्रवार को सुबह अचानक आए भूकंप के झटके साथ ही लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए। इसके साथ ही आसपास पड़ोसियों को भी बाहर निकाला। काफी देर तक लोग अपने-अपने घरों के बाहर खड़े रहे। उन्हें अंदेशा रहा कि कहीं दोबारा भूकंप नहीं आ जाए। इसके साथ ही लोग परिचितों को फोन कर भूकंप बारे में पूछते रहे।

Related posts

राजस्थान में बोले उप राष्ट्रपति: ‘राम को नहीं मानना, संविधान निर्माताओं का अपमान’

Clearnews

राजस्थान में खनन क्षेत्र का विकास करेगी सरकार, टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश

admin

परिवहन मंत्री (Transport minister) ने सिविल लाइंस (civil lines) में 12 करोड़ 70 लाख के कार्यों का किया शिलान्यास, 6 KM पैदल चलकर किया जनसंवाद

admin