जयपुर

सीकर में भूकंप के झटके, 3.8 रही तीव्रता

जयपुर। राजधानी के करीबी जिले सीकर में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं। भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। सुबह 8 बजकर 1 मिनट पर अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ भूकंप आया। तेज झटके की वजह से लोग अपने—अपने घरों से बाहर निकल गए।

मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.8 रही। यह जमीन से 5 किलोमीटर नीचे आया और इसका केंद्र सीकर का देवगढ़ रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार को भूकंप के झटके महूसस हुए, इससे पहले कभी महसूस नही किया। भूकंप के दौरान कंपन के साथ ही तेज आवाज भी सुनाई दी। एक अन्य स्थानीय निवासी का कहना था कि गुजरात में आए भयानक भूंकप के दौरान सीकर में जिस तरह के झटके लगे थे, ठीक उसी तरह के झटके आज लगे। भूकंप के दौरान पंखे हिलने लगे और घरों की रसोइयों में बर्तन गिर गए।

शुक्रवार को सुबह अचानक आए भूकंप के झटके साथ ही लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए। इसके साथ ही आसपास पड़ोसियों को भी बाहर निकाला। काफी देर तक लोग अपने-अपने घरों के बाहर खड़े रहे। उन्हें अंदेशा रहा कि कहीं दोबारा भूकंप नहीं आ जाए। इसके साथ ही लोग परिचितों को फोन कर भूकंप बारे में पूछते रहे।

Related posts

Vishwakarma Puja 2023: कारोबार में लाभ/सफलता के लिए भगवान विश्वकर्मा जयंती के बारे मे जानें सम्पूर्ण जानकारी

Clearnews

पौधे लगाओ, आदान किट गिफ्ट में पाओ, राजस्थान आवासन मंडल आमजन को पौधारोपण (tree plantation) से जोड़ेगा, आरएचबी ग्रीन एप (RHB green App) लांच

admin

वैक्सीनेशन में भी राजस्थान बना सिरमौर, 31.51 लाख से ज्यादा लोगों ने लगवाई वैक्सीन

admin