जयपुर

स्काउट गाइड आमजन को बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरुक करें

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर चिकित्सा मंत्री ने किया जागरूकता संबंधी पोस्टर का विमोचन

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरुवार को अपने राजकीय आवास से राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय एसोसिएशन मालवीय नगर और अमृत ग्रुप जयपुर के तत्वाधान में एक जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया।

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि स्काउट गाइड के वालंटियर ने हमेशा समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया है। स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर वे यदि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य के लिए जागरूक करते हैं तो यह समाज के लिए एक प्रेरणीय कार्य होगा।

मीणा ने कहा कि राजस्थान सरकार ने स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। यही वजह है कि देशभर से सबसे ज्यादा चिकित्सा के क्षेत्र में सफल नवाचार राजस्थान में ही हुए हैं। राज्य में एक अप्रैल से मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना की शुरुआत की है। इसके तहत प्रदेशवासियों को आईपीडी, ओपीडी में रजिस्ट्रेशन से लेकर महंगी जांचें तक निशुल्क हो सकेंगी।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेशवासी स्वस्थ खानपान व जीवन शैली को अपनाएंगे तो निरोगी बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीमा राशि का दायरा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रूपये कर दिया है। आमजन अब इस बीमा राशि से बिना चिंता के अस्पतालों में बेहतर इलाज करवा सकते हैं।

पोस्टर विमोचन के दौरान राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय एसोसिएशन मालवीय नगर के सचिव के के शर्मा व अमृत ग्रुप जयपुर के राजन सरदार सहित स्काउट गाइड वालंटियर उपस्थित रहे।

दिया तंबाकू छोड़ने का संदेश

मीणा ने भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल और कैंसर केयर की ओर से पोस्टर विमोचन किया । विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर जारी इस पोस्टर के जरिए आमजन को स्वस्थ रहने के लिए तंबाकू छोड़ने का संदेश दिया गया। मीणा ने इस मौके पर कहा कि व्यक्ति की जीवनशैली का प्रभाव उसके स्वास्थ्य पर पड़ता है, इसलिए जरूरी है कि व्यक्ति सही जीवनशैली अपनाए।

Related posts

राजस्थान के पेट्रोलियम क्षेत्र में 22838 करोड़ रुपये के नये निवेश प्रस्तावों में से 10245 करोड़ रुपये का नया निवेश: एसीएस माइंस

Clearnews

जिला परिषद (district council) और पंचायत समिति सदस्य (panchayat samiti member)चुनाव के दूसरे चरण में 65.88 फीसदी मतदान

admin

हिंगोनिया गौशाला में 50 लाख रुपये की लागत से बनेगी नंदीशाला

admin