जयपुरताज़ा समाचार

स्वच्छता सर्वेक्षण के बीच निगम हेरिटेज ने 30 नए हूपर विभिन्न वार्डों में रवाना किए, सर्वेक्षण में बिगड़ सकती है रेटिंग

हर घर से नियमित कचरा संग्रहण के लिए होगी जीपीएस मॉनिटरिंग—जोशी

जयपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण के बीच नगर निगम ग्रेटर ने 30 नए हूपर घर—घर कचरा संग्रहण के लिए रवाना किए हैं। करीब दो साल तक आराम तलबी के बाद नगर निगम बोर्ड और अधिकारियों को उस समय शहर की सफाई का ध्यान आया है, जबकि सर्वेक्षण चल रहा है। यदि यही कार्रवाई समय रहते कर ली जाती तो बात ही अलग होती। अब जो निगम सफाई के प्रति प्रतिबदृधता दिखा रहा है, उससे शहर की सर्वेक्षण में रेटिंग सुधरने वाली नहीं दिखाई दे रही।

जयपुर हेरिटेज में बीवीजी कंपनी को बाहर करने के बाद नगर निगम प्रशासन ने पूरे हैरिटेज क्षेत्र में खुद ने घर घर से कचरा एकत्र करने का काम संभाल लिया है। पीएचईडी मंत्री डॉ. महेश जोशी, महापौर मुनेश गुर्जर, उप महापौर मोहम्मद असलम फारुकी ने सोमवार को सुबह हवामहल जोन के वार्डों में घर-घर कचरा कलेक्शन के लिए 30 नए हूपरों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पीएचईडी मत्री डॉ. महेश जोशी ने बताया कि नियमित रूप से हर घर से कचरा संग्रहण हो, इसके लिए घर घर कचरा संग्रहण व्यवस्था की जीपीएस सिस्टम से मॉनिटरिंग की जा रही है। हमारा टारगेट हर वार्ड में तीन-तीन हूपर देने का है। इनकी रूट चार्ट मैपिंग का काम पूरा कर लिया गया है। जैसे ही कोई रूट चार्ट से हूपर इधर-उधर होगा तो ऐसे हूपर पर पैनल्टी लगाई जाएगी। हमारा टारगेट है कि डोर टू डोर कचरा कलेक्शन नियमित होना चाहिए और समय पर होना चाहिए। महापौर मुनेश गुर्जर ने बताया कि अब सभी जोन में टेंडर होने के बाद 310 हूपर 100 वार्डाे में कचरा कलेक्शन का काम करेंगे। दरअसल इस बार जो डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए हूपर लगाए गए है वो सभी सीएनजी बेस्ड है। जिस से डीजल चोरी जैसी शिकायतें नहीं मिलेगी साथ में प्रदूषण भी नहीं होगा। कचरा उठाने की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए इन हूपर में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग एकत्रित किया जाएगा। जबकि जीपीएस होने के कारण इन्हें समय रहते ट्रैक किया जा सकेगा। मंत्री डॉ. महेश जोशी ने कहा कि इससे जयपुर की स्वच्छता में मदद मिल सकेगी। साथ ही हेरिटेज निगम क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकेगा। इस अवसर पर हवामहल जोन के विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद भी उपस्थित थे।

Related posts

Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों के समय में परिवर्तन, मंगला आरती की झांकी तीन दिन प्रातः 4ः30 बजे से और फिर प्रातः 05ः00 बजे से होगी..!

Clearnews

Rajasthan: मेडिकल कॉलेजों से सम्बद्ध सभी अस्पतालों में क्यूआर कोड आधारित सफाई व्यवस्था 1 अप्रैल से जरूरी

Clearnews

नागौर के मूंडवा में अम्बुजा सीमेंट के नये प्लांट का उद्घाटन (New plant of Ambuja Cement in Mundwa) : इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) बोले, प्राकृतिक संसाधनों (Natural resources) के संतुलित दोहन (Balanced exploitation) से बदल सकती है प्रदेश की तस्वीर (picture of the state)

admin