जयपुर

ृराजस्थान में 2 साल बाद होंगे छात्रसंघ चुनाव, 26 अगस्त को मतदान और 27 अगस्त को होगी मतगणना

जयपुर। प्रदेश में दो साल बाद छात्रसंघ चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को नोटिफि केशन जारी किया है, जिसके तहत छात्रसंघ चुनाव 26 अगस्त को और मतगणना एवं नव निर्वाचित पदाधिकारियों को 27 अगस्त को शपथ दिलाई जाएगी।

प्रदेशभर में छात्र संगठन लंबे समय से छात्रसंघ चुनावों को शुरू कराने की मांग कर रहे थे। इसके लेकर विश्वविद्यालयों में प्रदर्शन भी किए जा रहे थे। हाल ही में एनएसयूआई की ओर से मुख्यमंत्री गहलोत से मिलकर चुनाव शुरू कराने की मांग की गई थी। इस दौरान गहलोत ने आश्वासन भी दिया था। वहीं गहलोत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चुनाव को लेकर जानकारी दी थी और इशारा किया था कि जल्द ही इसकी तिथियां जारी की जाएगी। गहलोत की घोषणा के बाद से ही विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में चुनावी रंगत दिखाई देने लगी थी।

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 18 अगस्त को मतदाता सूचियों का प्रकाशन होगा। इन सूचियों पर 20 अगस्त तक आपत्तियां दी जा सकेंगी। इसके बाद 20 अगस्त को ही अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा। वहीं 22 अगस्त को नामांकन दाखिल होंगे और उसी दिन नामांकन की जांच के बाद आपत्तियां ली जाएगी। अगले दिन 23 अगस्त को वैध नामांकन सूचियों का प्रकाशन होगा और उसके बाद नाम वापसी हो सकेगी। नाम वापसी के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन होगा। अंत में 26 को मतदान और 27 के मतगणना होगी।

Related posts

कोरोना के बढ़ते मामले देख केरल और महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट जरूरी, मार्च के पहले सप्ताह से फिर चलेगा जागरूकता अभियान

admin

विधायक कागजी का स्पष्टीकरण व आरोप कि वायरल वीडियो भाजपा कार्यकर्ताओं की कारस्तानी

admin

सत्र की सूचना आते ही विधायकों की रेट हुई अनलिमिटेड

admin