जयपुर

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राजस्थान रोडवेज में महिलाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा

जयपुर। राजस्थान रोडवेज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा दिनांक 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2022 के उपलक्ष्य में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रा करने वाली सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को निःशुल्क यात्रा सुविधा के लिये जारी निर्देषो की पालना में रोडवेज प्रबन्धन द्वारा आदेश जारी किये गये हैं।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक संदीप वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राजस्थान रोडवेज की बसों में राज्य की सीमा में संचालित समस्त साधारण एवं द्रुतगामी बसों (वातानूकुलित एवं वोल्वो के अतिरिक्त) में यात्रा करने वाली समस्त महिलाओं एवं बालिकाओं को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस को एक दिन के लिये निःशुल्क यात्रा सुविधा के आदेश जारी किये गये हैं।

वर्मा ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस-2022 को महिलाओं एवं बालिकाओं द्वारा निःशुल्क यात्रा करने के लिये अग्रिम आरक्षण सुविधा भी प्रदान की गई है, इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये नो-मास्क, नो-एन्ट्री का सख्ती से पालन करने व प्रत्येक घोषित ठहराव स्थल पर थर्मल स्केनिंग की व्यवस्था करने के लिये निर्देश जारी किये गये है।

Related posts

प्रशासन (administration) गांवों और शहरों के संग (with the villages and Cities) अभियान (campaign) का बहिष्कार करेंगे राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt.) के कर्मचारी

admin

घरेलू नौकर ने चाय में नशीली दवा मिलाकर मालकिन और बहू को पिलाई, घर में रखे जेवरात और कैश लेकर फरार

admin

भजनलाल सरकार का फिर बड़ा एक्शन..! इन कर्मचारियों को सस्पेंड करने के आदेश किए जारी

Clearnews