जयपुर

अलवर में तीन व्याख्याता 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर अलवर इकाई द्वारा मंगलवार को राजकीय बीबीरानी कॉलेज के तीन व्याख्याताओं को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि अलवर इकाई को एक परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि एनएसएस कैंपों के बिल पास कराने के एवज में बीबीरानी कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य श्रीनारायण बैरवा, सह आचार्य दीपक अहलावत और व्याख्याता रमेश चंद शर्मा द्वारा कमीशन के रूप में 20 हजार रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान किया जा रहा है।

शिकायत पर अलवर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कराया गया और शिकायत सही पाए जाने पर मंगलवार को पुलिस निरीक्षक प्रेमचंद की टीम ने श्रीनारायण बैरवा, दीपक अहलावत और रमेश चंद शर्मा को 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हा​थों गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके निवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

20 हजार लेते कनिष्ठ लिपिक गिरफ्तार
एक अन्य कार्रवाई में एसीबी टोंक इकाई ने भी टोंक की पंचायत समिति टोडारायसिंह की ग्राम पंचायत सांवरिया के कनिष्ठ लिपिक प्रहलाद बैरवा को परिवादी से 29 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बैरवा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी और तीसरी किश्त पास करने के एवज में परिवादी से यह रिश्वत राशि वसूल की गई थी।

Related posts

राजस्थान से संक्षिप्त क्लीयर न्यूज: अटक गया पुलिस की वर्दी में बदलाव, 04 वॉटर कैनन मशीनें खरीदेगा जयपुर पुलिस मुख्यालय

admin

बिगड़ती कानून व्यवस्था (law and order) के आरोपों के बीच जयपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई (major police action), 341 जगहों पर छापेमारी (raided) कर 150 अपराधियों को किया गिरफ्तार (arrested)

admin

झगड़े में मृतक कांग्रेस पदाधिकारी राणा के परिवार को राजस्थान के परिवहन मंत्री (Transport Minister) खाचरियावास ने दी 2 लाख रुपये की सहायता

admin