कारोबार

आर्थिक पैकेज पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- गरीब को फूटी कौड़ी नहीं, मध्यम वर्ग से मोड़ा मुंह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज से जुड़ी कुछ योजनाओं की घोषणा कीं.

देश में कोरोना वायरस के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर असर देखा जा रहा है. हर रोज नए मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं. वहीं कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के चलते देश की अर्थव्यवस्था भी चरमरा गई है. इस बीच सरकार के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणाओं के बाद कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाए हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया. जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक पैकेज से जुड़ी कुछ योजनाओं की घोषणा कीं. इन घोषणाओं के बाद कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट के माध्यम से मोदी सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि इससे गरीब के हाथ में एक फूटी कौड़ी भी नहीं आएगी.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें…

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा है कि इससे न गरीब के हाथ में एक फूटी कौड़ी, न किसान के खाते में एक रुपया, न प्रवासी मजदूर की घर वापसी या राशन, न दुकानदार और नौकरी पेशा को कुछ मिला.Randeep Singh Surjewala@rssurjewala

कल, आज और कल –

कल ₹20,00,000 करोड़ का हेडलाइन पैकेज,

आज ₹3,70,000 करोड़ का मात्र क़र्ज़ पैकेज,

पर “हेडलाइन से हेल्पलाइन पैकेज” कब?

न ग़रीब के हाथ में एक फूटी कौड़ी,
न किसान के खाते में एक रूपैया,
न प्रवासी मज़दूर की घर वापसी या राशन,
न दुकानदार/नौकरी पेशा को कुछ मिला।

यह भी पढ़ें: आर्थिक पैकेज पर बोले चिदंबरम- सरकार ने सिर्फ हेडलाइन पकड़ी, पूरा पन्ना खाली

इसके साथ ही रणदीप सुरजेवाला ने कुछ सवाल भी पूछे हैं. उन्होंने पूछा है कि 13 करोड़ गरीब परिवारों को 7,500 रुपये और राशन का निर्णय क्यों नहीं लिया? वहीं श्रमिक और मजदूरों की घर वापसी का इंतजाम, राहत और राशन का फैसला क्यों नहीं किया गया? मध्यम वर्ग से मुंह क्यों मोड़ा गया?Randeep Singh Surjewala@rssurjewala

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

20 लाख करोड़ रुपये का आर्थिक पैकेज

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट के दौर में इकोनॉमी को सहारा देने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के तगड़े बूस्टर डोज का ऐलान किया. पीएम मोदी ने बताया कि इस पैकेज से देश की इकोनॉमी को सहारा मिलेगा और दुनिया में भारत नेतृत्व करने की क्षमता हासिल कर सकेगा. जिसके बाद वित्त मंत्री ने कई सेक्टर में सुधारों का ऐलान किया है.आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल

Related posts

Labs Sabanciunivedu » Blog is kroon casino betrouwbaar Archive » Casinos Winspark Https

admin

Paysafecard Verbunden mrbet auszahlung Zulegen Mit Lastschrift

admin

50 Frisk Fria 500 casino bonus Casino Utan Insättning

admin