कृषिजयपुर

इंदिरा गांधी नहर परियोजना में पानी की उपलब्धता का पूरा आंकलन कर होगा बंटवारा, मंत्री समूह ने जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता में सुने सुझाव

जयपुर। जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री तथा श्रीगंगानगर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. बी. डी कल्ला ने कहा कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण के किसानों के हितों को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह संवेदनशील है। किसानों को पानी देने के लिए उपलब्ध मात्रा का पूरा आंकलन कर बंटवारा किया जाएगा।

डॉ. कल्ला एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना मंत्री उदयलाल आंजना की उपस्थिति में रविवार को जयपुर के विद्युत भवन में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ किसानों की मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सांसद निहालचंद मेघवाल, विधायकगण गुरमीत सिंह कुनर, गोविंद मेघवाल, गुरदीप शाहपीनी, धर्मेन्द्र मोची, संतोष बावरी, बिहारी बिश्नोई, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, जल संसाधन विभाग के शासन सचिव डॉ. पृथ्वीराज, पूर्व विधायक सोना देवी बावरी, दौलतराम नायक और सोहन नायक, पूर्व प्रधान परमजीत सिंह रंधावा, कुलदीप इंदौरा, विनोद गोठवाल, हनुमान मील तथा बल्लभ कोचर सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि गण एवं सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर मंत्री समूह ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ हर मुद्दे पर वार्ता करते हुए किसानों की मांगों एवं उनके समाधान के बारे में सभी पक्षों के सुझावों को सुना है। जनप्रतिनिधियों की भावना से उच्च स्तर को अवगत कराया जाएगा तथा किसानों के हित में यथोचित निर्णय लिया जाएगा।

Related posts

4 राज्यों में से असम में भाजपा, प.बंगाल में टीएमसी, केरल में एलडीएफ, तमिलनाडु में डीएमके और पुड्डुचेरी में राजग की बन रही है सरकार, प्रतिष्ठित नंदीग्राम से ममता बनर्जी 1736 वोटों से हारीं, प.बंगाल में भाजपा कार्यालयों पर किया गया हमला, की गई आगजनी

admin

चौथे टेस्ट (Fourth Test) में 157 रनों से इंग्लैड को हराकर (beating England) भारत (India) श्रृंखला (Series) में 2-1 से आगे

admin

राज आए या ना आए, इस बार गुटबाजी का इलाज हो जाएगा, भाजपा केंद्रीय नेतृत्व राजस्थान में कर रहा महा ‘प्रयोग’, पूरे देश में होगी गूंज

admin