आतंक

इजरायल ने सीरिया पर किए 480 एयर स्ट्राइक, नौसेना पर भी हमला

दमिश्क। सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के पतन के बाद इजरायल ने अपनी सैन्य कार्रवाई तेज कर दी है। इजरायली सेना ने मंगलवार को जानकारी दी कि बीते दो दिनों में उसने सीरिया के विभिन्न सैन्य ठिकानों पर करीब 480 हवाई हमले किए हैं। ये हमले मुख्य रूप से सीरिया के रणनीतिक हथियार भंडार और अन्य महत्वपूर्ण सैन्य ठिकानों पर केंद्रित थे। इसके साथ ही, इजरायली नौसेना ने लटाकिया में सीरियाई नौसेना के 15 जहाजों को नष्ट कर दिया।
50 वर्षों में पहली बार बफर जोन में तैनात किए सैनिक
इजरायल ने 50 वर्षों में पहली बार असैन्यीकृत बफर जोन और उसके आसपास जमीनी सैनिकों की तैनाती की है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बशर अल-असद के शासन के पतन को एक “नया और नाटकीय अध्याय” बताते हुए कहा कि यह हमारी कार्रवाई का परिणाम है। उन्होंने दावा किया कि “हमने हमास, हिजबुल्लाह और ईरान पर गंभीर प्रहार किए हैं, जिससे मिडिल ईस्ट का चेहरा बदल रहा है।”
सीरिया के हथियार डिपो और केमिकल फैक्ट्री पर हमले
इजरायल के विदेश मंत्री ने बताया कि उनका देश सीरिया में मिसाइल और केमिकल हथियारों की फैक्ट्रियों को निशाना बना रहा है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ये हथियार कट्टरपंथी समूहों के हाथ न लगें। विदेश मंत्री ने कहा कि इजरायल की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हर संभव कदम उठाया जाएगा।
हवाई और नौसैनिक हमलों का दायरा
• हवाई हमले: 480 में से 350 हमले लड़ाकू विमानों के जरिए किए गए, जिनमें मिसाइल, ड्रोन, और टैंकों को भी निशाना बनाया गया।
• नौसैनिक हमले: इजरायली नौसेना ने लटाकिया में सीरियाई नौसैनिक अड्डों पर हमला कर दर्जनों समुद्री मिसाइलों को तबाह कर दिया।
जमीन हथियाने के आरोप
हालांकि, कई देश इजरायल पर सीरिया की जमीन कब्जाने का आरोप लगा रहे हैं। सीरिया, ईरान और लेबनान के हिजबुल्लाह जैसे संगठनों को हथियार आपूर्ति का रास्ता देता था, जिसे खत्म करना इजरायल का मुख्य उद्देश्य बताया गया है।
इजरायल का रुख स्पष्ट है कि वह अपनी सुरक्षा को खतरे में डालने वाले किसी भी तत्व के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा। लेकिन यह बढ़ती सैन्य गतिविधि मिडिल ईस्ट में भू-राजनीतिक तनाव को और बढ़ा सकती है।

Related posts

हमास ने महिलाओं को ही नहीं… लड़कों को भी बनाया था हवस का शिकार: जांच में खुलासा

Clearnews

गाजा के अस्पताल में विस्फोट के लिए ‘इजरायल नहीं है जिम्मेदार’, अमेरिका ने दिया सबूत

Clearnews

इजरायल ने दिया हमले का जवाब, गाजा पर दागे रॉकेट, 35 लोगों की मौत..!

Clearnews