क्राइम न्यूज़

ईपीएफ घोटाला: पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, 23 लाख रुपये की बकाया राशि का मामला

नयी दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा के खिलाफ कर्मचारियों के प्रॉविडेंट फंड (ईपीएफ) योगदान से संबंधित कथित धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। उथप्पा को 27 दिसंबर तक लगभग 24 लाख रुपये की बकाया राशि चुकाने के लिए कहा गया है, अन्यथा उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।
रॉबिन उथप्पा सेंटॉरस लाइफस्टाइल ब्रांड्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं। क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त सदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने बताया कि उथप्पा द्वारा संचालित कंपनी लगभग 23,36,602 रुपये की क्षति राशि जमा करने में विफल रही है। आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि इस राशि की वसूली पूर्व भारतीय क्रिकेटर से ही की जाएगी। उथप्पा पर कर्मचारियों के वेतन से प्रॉविडेंट फंड काटने, लेकिन उन फंडों को संबंधित खातों में जमा न करने का आरोप है।
क्षेत्रीय पीएफ कार्यालय ने कहा कि उथप्पा की कंपनी द्वारा देय राशि जमा न करने के कारण कर्मचारियों के प्रॉविडेंट फंड खातों का निपटान नहीं हो पा रहा है। कार्यालय ने पुलिस से क्रिकेटर की गिरफ्तारी करने और 27 दिसंबर तक वारंट की रिपोर्ट लौटाने का अनुरोध किया है।
क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त शदाक्षरी गोपाल रेड्डी ने संबंधित पुलकेशीनगर पुलिस से इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है। “4 दिसंबर को जारी वारंट को यह कहते हुए लौटाया गया कि श्री उथप्पा पुलकेशीनगर स्थित निवास पर नहीं मिले,” यह जानकारी द हिंदू ने अधिकारियों के हवाले से दी।
खबरों के अनुसार, पूर्व क्रिकेटर अपने परिवार के साथ दुबई में रहते हैं। रॉबिन उथप्पा ने वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और उन्हें विशेष रूप से तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। उथप्पा ने 59 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और कुल 1,183 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 54 वनडे खेले हैं।
उथप्पा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी अपने बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, चेन्नई सुपर किंग्स, और मुंबई इंडियंस जैसी कई टीमों के लिए खेला है। वह 2014 में केकेआर की विजेता टीम का हिस्सा थे, जब उन्होंने सबसे अधिक रन बनाए थे।

Related posts

जयपुरः दिलजीत दोसांझ के शो से पहले ईडी की धरपकड़, फर्जी टिकटों को बेचकर की जा रही थी ठगी

Clearnews

अजमेर (Ajmer)में पार्षद पति के दो दलाल 2 लाख की रिश्वत (bribe)लेते गिरफ्तार

admin

धंधे (Profession) में बरकत के झांसे में आकर दूध व्यवसायी (Milk Trader) ने चढ़ा दी राजस्थान राज्य पशु ऊंट (Rajasthan State Animal Camel) की बलि, 4 गिरफ्तार

admin