जयपुर

कंपनी नियमों में संशोधन कर निदेशक मंडल में एससी-एसटी-ओबीसी वर्ग को मिले प्रतिनिधित्व-डांगी

जयपुर। राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने निजीकरण के युग में कंपनी नियमों में संशोधन कर, निदेशक मंडल में एससी-एसटी-ओबीसी वर्ग का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के संबंध में राज्य सभा में विशेष उल्लेख के जरिए चर्चा करते हुए सदन को अवगत कराया कि कार्पाेरेट गवर्नेंस का किसी संगठन के कार्याे को नियंत्रित और निर्देशित करने के लिए उपयोग किया जाता है। अच्छे कार्पाेरेट गवर्नेंस को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी उसके निदेशक मंडल पर होती है। उन्होंने मांग की है कि कंपनी नियमों में आवश्यक संशोधन किया जाकर एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए।

डांगी ने सदन में कहा कि सरकार द्वारा कार्पाेरेट बोर्ड रूम में महिलाओं का उचित प्रतिनिधित्व करने के लिए कंपनी (निदेशकों की नियुक्ति और योग्यता) नियम, 2014 के नियम-3 बनाकर यह सुनिश्चित किया है कि प्रत्येक सूचीबद्ध कंपनी या कोई अन्य सार्वजनिक कंपनी, जिसके पास शेयर पूंजी या 300 करोड़ का कारोबार है, उसमें कम से कम एक महिला निदेशक और इसी तरह एक स्वतंत्र निदेशक की नियुक्ति अनिवार्य रूप से करेगी। सरकार द्वारा करपोरेट बोर्ड रूम में महिलाओं का उचित प्रतिनिधित्व करने के लिए ऎसा कदम इसलिए उठाया गया था, क्योंकि महिलाओं की आबादी, कुल आबादी का लगभग 50 प्रतिशत हैं।

डांगी ने सदन में कहा कि ऎसे में प्रश्न उठता है कि सरकार द्वारा एससी-एसटी-ओबीसी के लिए समान प्रावधान क्यों नहीं किया जा सकता है, जो देश की आबादी का लगभग 85 प्रतिशत होने के बावजूद भी किसी भी कम्पनी के निदेशक मंडल में उनका प्रतिनिधित्व नगण्य हैं।

सांसद ने कहा कि एससी-एसटी-ओबीसी समुदाय ने शायद ही कभी किसी बोर्ड रूम में प्रवेश किया होगा। यह रणनीति न केवल प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी अपितु अधिकांश सार्वजनिक उपक्रमों में अपनाई गई है और एससी-एसटी-ओबीसी का उच्च स्तर पर उचित प्रतिनिधित्व नहीं है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति-ओबीसी के इस व्यवस्थित उत्पीड़न ने न केवल उनका मनोबल गिराया है।
हाल ही में संसदीय स्थायी समिति ने इस बात पर नाराजगी व्यक्त की है कि अधिकांश सार्वजनिक उपक्रमों के निदेशक मंडल में उनके हितों की पर्याप्त रूप से रक्षा करने के लिए कोई अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का सदस्य नहीं है।

डांगी ने बताया कि इस तरह निजी क्षेत्र, कार्पाेरेट क्षेत्र के उपक्रमों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में सामाजिक जिम्मेदारी और संवैधानिक जवाबदेही को लागू करने हेतु कंपनियों में प्रबंधकीय भूमिका निभाने वाले एससी-एसटी-ओबीसी की भागीदारी और प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने हेतु कम्पनी कानून/नियमों में संशोधन की महत्ती आवश्यकता है।

Related posts

30 सितम्बर तक सभी 25 हजार सोलर पम्प (solar pumps) के कार्यादेश (orders) जारी करें: प्रमुख शासन सचिव, कृषि विभाग

admin

जयपुर-सवाई माधोपुर(Jaipur-S.Madhopur) के मध्य पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन (First Electric Train) का संचालन

admin

छह निगमों में प्रशासक नियुक्त

admin