जयपुर

कनाडा से व्हाट्सअप कॉल पर आई धमकी, बेटे को गोली मारने की बात कहकर जयपुर के बिजनेसमैन से मांगी 2 करोड़ की फिरौती

जयपुर। राजस्थान एक बार फिर गैंगस्टरों के निशाने पर है। जयपुर में एक बिजनेसमैन को इंटरनेशनल नंबर से वॉट्सऐप कॉल कर 2 करोड़ रुपए फिरौती मांगी गई है। वॉट्सऐप पर वॉयस कॉल करने वाले बदमाश ने खुद का नाम गोल्डी बरार बताया और 24 घंटे में रकम नहीं देने पर बेटे को जान से मारने की धमकी दी। बजाज नगर थाने में शुक्रवार देर रात बिजनेसमैन ने एफआईआर दर्ज करवाई है।

पुलिस के अनुसार बजाज नगर इलाके में रहने वाले 66 साल के बिजनेसमैन से रंगदारी मांगी गई है, जो आर्टिफिशयल ज्वेलरी और प्रॉपर्टी का बिजनेस करते हैं। वह पत्नी, बेटे और चार बेटियों के साथ रहते हैं। गुरुवार शाम 6:22 बजे उनके मोबाइल पर इंटरनेशनल नंबर से वॉट्सऐप कॉल कर 2 करोड़ रुपए मांगे गए हैं।

वॉट्सऐप पर वॉयस कॉल कर बदमाश ने कहा कि मैं कनाडा से बोल रहा हूं। पहले तुझे रिकॉर्ड करना हो तो कर ले। मेरे को 2 करोड़ रुपए चाहिए। गोल्डी मेरा नाम है। नहीं देने पर मैं तेरे बेटे को जान से मार दूंगा। पीड़ित बिजनेसमैन ने कहा कि उसके पास देने के लिए कुछ भी नहीं है। बदमाश ने कहा कि 24 घंटे के अंदर इंतजाम कर, नहीं तो बेटे को गोली मार देंगे। वॉट्सऐप कॉल पर बदमाश करीब 12 मिनट तक धमकी देता रहा।

शुक्रवार दोपहर करीब 11:30 बजे दोबारा उसी इंटरनेशनल नंबर से वॉट्सऐप कॉल आया। करीब 2 मिनट तक बदमाश ने बिजनेसमैन को धमकाया। धमकी देते हुए ये भी कहा कि मेरा नंबर तेरी पत्नी को दे दे, क्योंकि तू तो मरने वाला है। कनाडा से धमकी भरा कॉल आने पर बिजनेसमैन काफी डर गया। परिवार सहित रिश्तेदारों के समझाने पर शुक्रवार देर रात बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

पुलिस का कहना है कि जिस इंटरनेशनल नंबर से कॉल आया है, वह कनाडा का है। बिजनेसमैन सहित उनके परिवार से भी इस बारे में जानकारी ली जा रही है। इंटरनेशनल नंबर से कॉल करने वाले बदमाश के बारे में जानकारी जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Related posts

राजस्थान में विधायक कोष की राशि 5 करोड़ रुपये प्रति वर्ष करने की स्वीकृति लेकिन 3 करोड़ रुपये देने होंगे कोविड टीकाकरण के लिए

admin

राजस्थानः अगले महीने से आएंगे बढ़े हुए बिजली के बिल, राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बढ़ाये शुल्क

Clearnews

जीएसटी परिषद की 51 वीं बैठक: कैसीनो और ऑनलाइन गेमिंग के लिए आपूर्ति मूल्य पर अंतिम निर्णय से पहले विस्तृत परीक्षण एवं विचार विमर्श जरूरी-डॉ कल्ला

Clearnews