जयपुरताज़ा समाचार

कांग्रेस की लड़ाई सामने आई, पायलट समर्थक आचार्य प्रमोद ने मुख्यमंत्री गहलोत पर साधा निशाना, ट्वीट कर कहा की धमकी हाईकमान को ब्लैकमेल करने जैसी मुख्यमंत्रीजी

जयपुर। कांग्रेस लंबे समय से कहती आ रही है कि राजस्थान भाजपा कई गुटों में बंटी हुई है, लेकिन भाजपा जैसी ही हालत कांग्रेस में भी बार—बार दिखाई दे जाती है। लंबे समय बाद कांग्रेस की लड़ाई दोबारा सामने आई है, जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर सचिन पायलट समर्थक नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘इस्तीफा देने से पहले इस्तीफे की धमकी देना हाईकमान को ब्लैकमेल करने जैसा है, मुख्यमंत्रीजी।’ आचार्य प्रमोद कृष्णम के इस ट्वीट को कांग्रेस में खींचतान बढ़ने का संकेत माना जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि सीएम गहलोत ने दो पहले एक कार्यक्रम में बयान दिया था कि मेरा इस्तीफा सोनिया गांधी के पास पड़ा हुआ है। इसके बाद कृष्णम का यह ट्वीट सामने आया। यह पहला मौका नहीं है, जब पायलट समर्थक आचार्य प्रमेाद ने अशोक गहलोत को निशाने पर लिया है। इससे पहले भी प्रमोद कृष्णम सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनाने के कई बार आ​शीर्वाद दे चुके हैं। इस बार उन्होंने पायलट को सीएम बनाने की जगह सीएम गहलोत के बयान को लेकर उन्हें निशाने पर लिया है।

पिछले गुरुवार को सचिन पायलट की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद पीके फार्मूले पर युवा नेताओं को आगे लाने और राजस्थान में सीएम बदलने की चर्चाएं चलीं। उन चर्चाओं को सीएम गहलोत ने अफवाह बताते हुए खंडन किया था।

Related posts

राजस्थान के छह नगर निगमों के लिए 2903 उम्मीदवारों ने दाखिल किए 3216 नामांकन

admin

Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों के समय में परिवर्तन, मंगला आरती की झांकी प्रातः 05 बजे से होगी

Clearnews

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग ने जयपुर (Jaipur) में जनसंख्या के हिसाब (according to population) से सफाई कर्मचारियों की भर्ती के दिये निर्देश

admin