राजनीति

कुरान अपमान मामला: AAP विधायक नरेश यादव को दो साल की सजा, बीजेपी ने केजरीवाल पर साधा निशाना

नयी दिल्ली। पंजाब के मालेरकोटला में कुरान अपमान मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक नरेश यादव को दोषी ठहराया गया है। कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई है। जैसे ही यह फैसला आया, बीजेपी ने AAP और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोल दिया।
बीजेपी का प्रदर्शन:
बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के आवास के बाहर धरना प्रदर्शन किया। पार्टी ने मांग की कि नरेश यादव को AAP से तुरंत बर्खास्त किया जाए। इस प्रदर्शन में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, नेता विजेंद्र गुप्ता, और अल्पसंख्यक समुदाय के कई लोग शामिल हुए।
क्या है मामला?
घटना का समय:
यह मामला जून 2016 का है, जब पंजाब के मालेरकोटला में कुरान के फटे पन्ने पाए गए थे। इस घटना से हिंसा भड़क गई थी और कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था।
आरोपी:
इस मामले में चार लोगों, जिनमें नरेश यादव भी शामिल थे, को गिरफ्तार किया गया था। पहले विजय, गौरव और किशोर पर केस दर्ज किया गया था, बाद में नरेश यादव को भी आरोपी बनाया गया।
फैसला:
मार्च 2021 में एक निचली अदालत ने नरेश यादव को बरी कर दिया था। लेकिन शिकायतकर्ता मोहम्मद अशरफ की अपील पर अब उन्हें दोषी करार देते हुए सजा दी गई है।
बीजेपी का हमला

वीरेंद्र सचदेवा का बयान:
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि नरेश यादव को दोषी ठहराए जाने के बावजूद केजरीवाल ने अभी तक उन्हें पार्टी से नहीं निकाला है। उन्होंने आरोप लगाया कि AAP सिर्फ मुसलमानों के वोट के लिए दिखावा करती है।
विजेंद्र गुप्ता का बयान:
बीजेपी नेता ने इस घटना को देश के अमन-चैन को खराब करने की साजिश बताया और केजरीवाल से माफी की मांग की। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस और AAP इस पर चुप क्यों हैं, और नरेश यादव पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
अल्पसंख्यक मोर्चा का आरोप:
दिल्ली बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री आस मोहम्मद मलिक ने कहा कि यह घटना अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। अगर केजरीवाल अल्पसंख्यकों के हितैषी होते, तो विधायक को बर्खास्त कर देते।
विपक्ष पर बीजेपी का हमला
बीजेपी ने इस मामले पर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन को भी निशाने पर लिया। पार्टी ने सवाल उठाया कि इस घटना पर राहुल गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी क्यों चुप हैं। यह मामला AAP और बीजेपी के बीच राजनीतिक संघर्ष को और तेज कर रहा है, खासकर दिल्ली चुनाव से पहले।

Related posts

एक संकट टला, तो दूसरा खड़ा हुआ

admin

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने पद से इस्तीफ़ा देने के हफ्ते भर बाद ही थामा भाजपा का दामन

Clearnews

कटारिया ने लिखा पुलिस महानिदेशक को पत्र

admin