जयपुर

केंद्रीय बजट समावेशी विकास की दिशा में देश के लिए एक ऐतिहासिक कदम—राजे

जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा प्रस्तुत किया गया अमृतकाल बजट सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की भावना को समर्पित है। जो समावेशी विकास की दिशा में देश के लिए एक ऐतिहासिक कदम है।

2023 के बजट में जहां एक ओर देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में तब्दील करने के लिए पूंजीगत व्यय में 33 प्रतिशत की वृद्धि करते हुए इसे GDP के 3.3% के स्तर तक ले जाया गया है। वहीं दूसरी ओर कल्याणकारी खर्चों में भी वृद्धि की गई है

यह बजट हिंदुस्तान को ग्रीन ग्रोथ की दिशा में तेजी से आगे ले जाएगा। जो पूरी तरह से किसान, महिला, नौकरी-पेशा, व्यापारी, गरीब और युवाओं सहित सभी वर्गों की खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करेगा।

राजे ने कहा कि 7 लाख रुपए तक की आय को टैक्स फ्री करके मध्यम वर्ग को बड़ी राहत दी गई है। अंत्योदय योजना में मुफ्त अनाज की आपूर्ति एक वर्ष के लिए बढ़ाने, कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाने, यूरिया की सब्सिडी को दोगुनी से अधिक करने तथा युवाओं के लिए डिजिटल पुस्तकालय के प्रयास प्रशंसनीय है।

नए नर्सिंग कॉलेज खोलने, जनजातीय समूहों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने, 50 एयरपोर्ट्स, हेलिपोर्ट्स, वॉटर एयरोड्रॉम्स व एडवांस्ड लैंडिंग जोन्स का कायाकल्प करने, महिला सम्मान बचत पत्र के माध्यम से महिलाओं को 7.5% सालाना ब्याज दर की सुविधा देने के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के बचत खाते की सीमा दोगुनी करने और पीएम कौशल विकास योजना 4.0 के माध्यम से 47 लाख युवाओं को 3 साल तक भत्ता देने जैसी घोषणाएं भी देशवासियों के लिए सौगात है।

Related posts

आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर (Ayurveda University Jodhpur) में पंचकर्म (Panchakarma)के लिए ‘इंटरनेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ (International Center of Excellence) बनेगा

admin

मालपुरा में निकली कावड़ यात्रा, कावड़ यात्रा के रास्ते को लेकर विवाद से हुआ था तनाव

admin

आसमान से टपके, खजूर में अटके, जयपुर नगर निगम ग्रेटर समितियों के मामले में सरकार की कूटनीतिक जीत, गुटबाजी के कारण भाजपा सरकार को नहीं घेर पाई

admin